Sunam city won the prize of 21 lakh in Rajshri-50 weekly lottery | राजश्री-50 वीकली लॉटरी का 21 लाख का ईनाम सुनाम शहर का लगा

लुधियाना22 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लुधियाना| राजश्री-50 लॉटरी में आए दिन लाखों के ईनाम निकल रहे हैं। 4 जुलाई को निकले ड्रॉ का 21 लाख का पहला ईनाम सुनाम शहर का लगा है। यह टिकट सुनाम शहर के रिटेलर जिम्मी लॉटरी द्वारा बेची गई थी। बता दें कि 5 जून को भी राजश्री 50 वीकली लॉटरी मे 21 लाख का पहला ईनाम लुधियाना के रिटेलर मुन्ना खां के द्वारा बेची गई टिकट से लगा था। इससे पहले भी 22 अप्रैल को डॉ का पहला 21 लाख का ईनाम मिहिर लॉटरी अबोहर द्वारा बेची हुई टिकट से लगा था।
सुनाम में राजश्री 50 लॉटरी मे मात्र 50 रुपए में इतना बड़ा 21 लाख का ईनाम लगने पर कम्पनी द्वारा दिए जा रहे बिक्री प्रोत्साहन एक लाख का इंसेंटिव जिम्मी लॉटरी के मालिक को लुधियाना से कंपनी के अधिकारी राजकुमार वर्मा व जयेश ने दिया। इसका 10 रुपए से लेकर 500 रुपए का टिकट है। l
Source link