Saturday 11/ 10/ 2025 

नई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था और टिकटिंग केंद्र बनाया गयाअक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?UP: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की निर्मम हत्या, फिर गुमशुदगी की रची झूठी कहानी – gaziyabad wife lover husband murder lclcnबेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार, कहीं जलभराव तो कहीं ट्रैफिक जाम से लोग परेशानचाय के बहाने बुलाकर भतीजे की हत्याइडली-सांभर साउथ इंडियन डिश नहीं, सुनकर चौंक गए ना, इनकी कहानी जानकर होंगे हैरानकफ सिरप कांड: आरोपी ने मांगी राहतRajat Sharma's Blog | ट्रम्प का नोबेल पुरस्कार का सपना किसने तोड़ा?Ranbir Kapoor ने खुद को बताया नेपोटिज्म का प्रोडक्टBihar assembly election: आखिरकार NDA में सुलझ ही गया सीटों का पेंच? देखें उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट
देश

UP: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की निर्मम हत्या, फिर गुमशुदगी की रची झूठी कहानी – gaziyabad wife lover husband murder lclcn

गाजियाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. लिंकरोड थाना क्षेत्र में पूजा (पत्नी) ने अपने प्रेमी आशीष के साथ मिलकर अपने ही पति योगेश कुमार (34) की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों ने यह धारणा बनाने के लिए खुद ही पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी कि कोई उन्हें शक न कर सके.

पुलिस के अनुसार, घटना 24 सितंबर 2025 की है. पूजा ने योगेश को फोन कर सरस्वती मेडिकल कॉलेज, पिलखुआ बुलाया. वहां पहले से मौजूद आशीष अपने साथियों चंद्रपाल और प्रवीण के साथ था. जैसे ही योगेश वहां पहुंचा, उसका झगड़ा आशीष से हो गया. मौके का फायदा उठाते हुए चंद्रपाल ने योगेश की गर्दन पर चाकूनुमा कटर से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: रेप, बीफ खाने का दबाव, कलमा पढ़ने को किया मजबूर… IPL कॉमेंटेटर, भोजपुरी एक्टर मनी मेराज गिरफ्तार

मौत के बाद सभी आरोपियों ने शव को पिलखुआ के जंगल में झाड़ियों के बीच छुपा दिया और योगेश की बाइक वहीं छोड़ दी. वारदात के कुछ दिन बाद 2 अक्टूबर को पूजा ने पति की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट लिंकरोड थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने गहन जांच के दौरान सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पास जंगल से कंकाल, टी-शर्ट और मोटरसाइकिल बरामद कर मृतक की पहचान योगेश कुमार के रूप में की.

इसके बाद पुलिस ने तत्पर कार्रवाई करते हुए 11 अक्टूबर 2025 को मुख्य आरोपी आशीष (27) निवासी बुलंदशहर और पूजा को साहिबाबाद रेलवे ओवरब्रिज के पास गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आशीष के कब्जे से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ. वहीं, स्थानीय लोगों में मामले को लेकर गुस्सा है, जबकि पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि पूछताछ में दोनों ने तीन साल से प्रेम संबंध होने और योगेश के उनके रास्ते में आने की वजह से हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की. पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 140(1), 103(1), 238 और 61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL