Amarnath Yatra – बालटाल ट्रैक पर मडस्लाइड… एक श्रद्धालु की मौत और 8 घायल, अमरनाथ यात्रा आज के लिए स्थगित – Amarnath Yatra Suspended Temporarily due to bad weather One Pilgrim Dead and many Injured in mudslides ntc

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा प्रभावित हुई है. बालटाल के रेलपथरी में बुधवार को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में 8 तीर्थ यात्री घायल हो गए. सैकड़ों तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. राजस्थान की रहने वाली तीर्थ यात्री सोना बाई (55) को अचेत अवस्था में अपर रेलपथरी से बेस कैंप अस्पताल बालटाल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस बीच गुरुवार को खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई है. पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए गुरुवार को जम्मू से यात्रियों का कोई नया जत्था रवाना नहीं होगा. बालटाल मार्ग पर रेलपथरी के पास जेड मोड़ पर बारिश का पानी पहाड़ से अपने साथ मलबा लेकर यात्रा ट्रैक पर आ गया, जिससे रूट बाधित हो गया. इस घटना में करीब 8 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी चिकित्सा सुविधा केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया गया.
यह भी पढ़ें: अमरनाथ यात्रा: 17,317 श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, यात्रियों की संख्या 2 लाख पार
अमरनाथ यात्रा के दौरान मौसम और सुरक्षा पर प्रशासन का विशेष ध्यान है. स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल तीर्थ यात्रा को सुरक्षित और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मौसम विभाग ने कल भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. इस कारण लैंडस्लाइड और मडस्लाइड का भी खतरा है. इस कारण अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू यात्री निवास से गुरुवार को कोई जत्था रवाना नहीं होगा. मौसम ठीक होने पर प्रशासन श्रद्धालुओं को यहां से रवाना करेगा. इससे पहले जम्मू से 15 जत्थों को बालटाल ट्रैक से होकर पवित्र अमरनाथ गुफा तक पहुंचने के लिए रवाना किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: 30 सालों में कैसे घटता गया बाबा बर्फानी का आकार..अमरनाथ यात्रा पर पहुंचे भक्तों की आंखों देखी
यह भी पढ़ें: बाबा बर्फानी के दर्शन कर मौन हो गए थे स्वामी विवेकानंद, जानिए 127 साल पहले कैसे हुई थी ये अद्भुत अमरनाथ यात्रा
अमरनाथ यात्री बुधवार को बारिश के बावजूद पूरे उत्साह के साथ बालटाल मार्ग से अमरनाथ गुफा के लिए आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान रेलपथरी के पास जेड मोड़ पर भारी बारिश के चलते पहाड़ से पानी के साथ बड़े पत्थर और मलबा ट्रैक पर बहने लगा. इसकी चपेट में कुछ श्रद्धालु आ गए. राजस्थान की रहने वाली सोना बाई को गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए बालटाल बेस कैम्प अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई है और वे खतरे से बाहर हैं.
—- समाप्त —-
Source link