Sunday 12/ 10/ 2025 

क्या कैदियों को जेल में मिलेगा वोट देने का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिसचिराग और मांझी को कैसे मनाएगी BJP?स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्चीएक क्लिक में पढ़ें 12 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरें'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बातनई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था और टिकटिंग केंद्र बनाया गयाअक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?UP: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की निर्मम हत्या, फिर गुमशुदगी की रची झूठी कहानी – gaziyabad wife lover husband murder lclcnबेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार, कहीं जलभराव तो कहीं ट्रैफिक जाम से लोग परेशानचाय के बहाने बुलाकर भतीजे की हत्या
देश

Alaska Islands Earthquake – US: अलास्का आइलैंड पर आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, जारी की गई सुनामी की चेतावनी – Major magnitude earthquake strikes off Alaska Islands and coast Tsunami warning issued ntc

अलास्का के सैंड पॉइंट के पास बुधवार को 7.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके कारण नेशनल वेदर सर्विस ने सुनामी की चेतावनी जारी की. सैंड पॉइंट अलास्का प्रायद्वीप के उत्तर-पश्चिमी पोपोफ आइलैंड पर स्थित है. यह अलास्का के एंकोरेज से लगभग 600 मील दक्षिण-पश्चिम में है. यूएसजीएस (यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे) के अनुसार, भूकंप सैंड पॉइंट से 54 मील दक्षिण में आया, जिसका केंद्र धरती के 20 किलोमीटर गहराई में था.

मिशिगन टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के अनुसार, गंभीर क्षति पहुंचाने में सक्षम एक बड़े भूकंप को 7.0-7.9 की तीव्रता वाला माना जाता है. हर साल इस तीव्रता के लगभग 10-15 भूकंप ही दर्ज किए जाते हैं. सुनामी की चेतावनी में साउथ अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप से लेकर पैसिफिक कोस्ट (प्रशांत महासागर तट) पर केनेडी एंट्रेंस और यूनिमक पास तक खतरा बताया गया. सैंड पॉइंट के अलावा अलास्का के शहर कोल्ड बे और कोडियाक भी चेतावनी क्षेत्र में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में 6 महीने में तीसरी बार भूकंप क्या किसी खतरे का संकेत? देखें आज सुबह

नेशनल वेदर सर्विस ने इन क्षेत्रों के निवासियों से आग्रह किया कि वे ऊंचे स्थानों पर चले जाएं या किसी बहुमंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर चले जाएं. भूकंपीय रूप से सक्रिय इस क्षेत्र में अक्सर झटके महसूस होते रहते हैं. इमरजेंसी सर्विस के अधिकारी संभावित सुनामी की आशंका के बीच स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. इस भूकंप के कारण अलास्का में किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 7.3 तीव्रता का भूकंप आने के बाद आने वाले दिनों में आफ्टरशॉक (कम तीव्रता वाले भूकंपीय झटके महसूस होना) की संभावना 90% से अधिक है.

यह भी पढ़ें: चिली के ग्लेशियर टूटने के कगार पर… बढ़ता तापमान, ज्वालामुखी और भूकंप है कारण

पैसिफिक टेक्टोनिक प्लेट और नॉर्दर्न अमेरिकन प्लेट की सीमा पर स्थित होने के कारण, अल्यूशियन द्वीप समूह भूकंप के लिए एक हॉटस्पॉट के रूप में जाने जाते हैं. वर्ष 1900 के बाद से इस क्षेत्र में 8.0 तीव्रता के कई भूकंप आ चुके हैं. अल्यूशियन द्वीप समूह 14 मुख्य, बड़े ज्वालामुखी द्वीपों और 55 छोटे द्वीपों की एक श्रृंखला है. अधिकांश अल्यूशियन द्वीप समूह अमेरिकी राज्य अलास्का के अंतर्गत आते हैं. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL