Sunday 12/ 10/ 2025 

ऑस्कर विनर हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस – diane keaton death annie hall godfather actress ntcक्या कैदियों को जेल में मिलेगा वोट देने का अधिकार? सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिसचिराग और मांझी को कैसे मनाएगी BJP?स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस Mk1A दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैयार, पाक-चीन को लगेगी तीखी वाली मिर्चीएक क्लिक में पढ़ें 12 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरें'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बातनई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था और टिकटिंग केंद्र बनाया गयाअक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?UP: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की निर्मम हत्या, फिर गुमशुदगी की रची झूठी कहानी – gaziyabad wife lover husband murder lclcnबेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार, कहीं जलभराव तो कहीं ट्रैफिक जाम से लोग परेशान
देश

Earthquake in Rohtak Haryana – हरियाणा के रोहतक में आया 3.3 तीव्रता का भूकंप, धरती के 10 KM गहराई में था केंद्र, 8 दिन में चौथा झटका – Mild Earthquake Jolts Haryana epicentre was at 10 KM depth in Rohtak fourth tremor since 10th July ntc

हरियाणा के रोहतक में बुधवार देर रात 12:46 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र रोहतक शहर से मात्र 17 किलोमीटर पूर्व में धरती के 10 किमी गहराई में था. खेरी सांपला और खरखौदा जैसे आस-पास के कस्बों के निवासियों ने 2-5 सेकंड तक कंपन महसूस होने की सूचना दी. देर रात कंपन से लोगों की नींद टूट गई और वे डर के मारे अपने घरों से निकल कर खुली जगह में आ गए. किसी भी तरह के नुकसान की कोई नहीं मिली. 

हरियाणा में बीते कुछ दिनों में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं. कुछ ही दिन पहले, 11 जुलाई को हरियाणा के झज्जर जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. दिल्ली-एनसीआर में भी कंपनी महसूस हुआ था. इससे पहले 10 जुलाई को उसी क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का एक और भूकंप आया था. झज्जर और दिल्ली-एनसीआर के निवासियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में बार-बार आने वाले झटकों से उन्हें खतरा महसूस होने लगा है, जिससे इस क्षेत्र की भूकंपीय संवेदनशीलता का पता चलता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके,10 सेकंड तक हिलती रही धरती, लोग घरों-दफ्तरों से निकलकर भागे

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के रिकॉर्ड के मुताबिक गत 10 जुलाई से अब तक रोहतक के 40 किलोमीटर के दायरे में रिक्टर स्केल पर 2.5 तीव्रता से अधिक के 4 भूकंप आ चुके हैं. झज्जर में 10 जुलाई को सुबह दो मिनट के अंतराल में दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पहला झटका 9 बजकर 4 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था, जबकि दूसरा 9 बजकर 6 मिनट पर महसूस किया गया था. दूसरे दिन 11 जुलाई को भी भूकंप का झटका महसूस किया गया था. 

यह भी पढ़ें: झज्जर था भूकंप का केंद्र, 4.4 दर्ज की गई तीव्रता, दिल्ली-NCR से जयपुर और हरियाणा तक हिली धरती

इस साल की शुरुआत में, 17 फरवरी को, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार,​​ रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का यह भूकंप धरती की 5 किलोमीटर गहराई में सुबह 5:36 बजे आया था. झटके इतने तेज थे कि दिल्ली एनसीआर में नींद में सो रहे लोग चौंककर उठ गए और डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए. एनसीएस ने बताया था कि भूकंप का केंद्र नई दिल्ली से 9 किमी पूर्व में धौला कुआं के पास था. दिल्ली भूकंपीय जोन IV यानी हाई डैमेज रिस्क जोन में आता है, जो मध्यम से लेकर तीव्र भूकंपों की संभावना को दर्शाता है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL