Sunday 12/ 10/ 2025 

'प्रेसिडेंट ट्रंप आपको अपना बहुत अच्छा दोस्त मानते हैं', PM मोदी से मिलकर सर्जियो गोर ने कही ये बातनई दिल्ली स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था और टिकटिंग केंद्र बनाया गयाअक्टूबर में ही ठंड की दस्तक, जानते हैं भारत में क्यों घट रहे हैं धूप के घंटे और क्यों बढ़ रही है कड़ाके की ठंड?UP: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की पति की निर्मम हत्या, फिर गुमशुदगी की रची झूठी कहानी – gaziyabad wife lover husband murder lclcnबेंगलुरु में भारी बारिश से हाहाकार, कहीं जलभराव तो कहीं ट्रैफिक जाम से लोग परेशानचाय के बहाने बुलाकर भतीजे की हत्याइडली-सांभर साउथ इंडियन डिश नहीं, सुनकर चौंक गए ना, इनकी कहानी जानकर होंगे हैरानकफ सिरप कांड: आरोपी ने मांगी राहतRajat Sharma's Blog | ट्रम्प का नोबेल पुरस्कार का सपना किसने तोड़ा?Ranbir Kapoor ने खुद को बताया नेपोटिज्म का प्रोडक्ट
देश

दोस्त को चैलेंज देकर उसकी साली को फंसाया, फिर वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल… तंग आकर लड़की ने किया सुसाइड – friend traps friends sister in law blackmails with obscene video kanpur girl commits suicide after threats lcla

कानपुर में एक युवक ने दोस्त को चैलेंज देकर उसकी साली को प्रेमजाल में फसाया. फिर उसका अश्लील वीडियो और फोटो खींचकर उसको ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी लड़की को जबरन अपने पास बुलाने लगा. जब लड़की ने इनकार किया तो उसका वीडियो-फोटो वायरल कर दिया. इस बात से तंग आकर लड़की ने सुसाइड कर लिया. इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, कानपुर में रावतपुर के रहने वाले एक युवक की पत्नी की डिलीवरी होनी थी. मदद के लिए उसने अपनी साली को बुला लिया. इस दौरान उसके घर पर उसका दोस्त गौरव भी आता था. डिलीवरी के बाद घर में पार्टी थी, जहां गौरव ने दोस्त की साली को देखा. गौरव ने दोस्त से चैलेंज किया कि तुम्हारी साली को प्रेमजाल में फंसा लूंगा.

यह भी पढ़ें: Alwar: नर्सिंगकर्मी की खुदकुशी मामले में खुलासा, हनीट्रैप में फंसाकर किया जा रहा था ब्लैकमेल, महिला समेत दो गिरफ्तार

इसके बाद लड़की के जीजा ने कहा कि तुम ऐसा नहीं कर पाओगे. इसके कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि गौरव ने उसकी साली को बातों में फंसा लिया है. गौरव का चाल चलन ठीक नहीं था, इसलिए उसने साली को मना किया कि उससे मत मिलना, लेकिन तब तक गौरव ने उसकी साली के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिए थे. जीजा के मना करने के बाद साली ने गौरव से मिलना बंद कर दिया, लेकिन गौरव उसके पीछे पड़ गया और उसको धमकी देने लगा. गौरव ब्लैकमेल करने लगा कि मिलने नहीं आओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा.

लड़की की बहन और उसके जीजा का आरोप है कि गौरव ने पार्टी में चैलेंज किया, फिर लड़की को बातों में फंसा लिया था. बह ब्लैकमेल करने लगा था. धमकी देकर उसको बुलाता था. मंगलवार को भी उसने धमकी दी, जिसे परेशान होकर लड़की ने सुसाइड कर लिया. इस मामले में एडीसीपी कपिल देव सिंह का कहना है कि एक लड़की ने सुसाइड किया है, उसकी बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गौरव नाम का युवक उसको परेशान कर रहा था. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर आरोपी की तलाश की जा रही है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL