संगीता बिजलानी को हुआ तगड़ा नुकसान, फार्महाउस में हुई चोरी-तोड़फोड़, पुलिस ने शुरू की जांच – Actress Sangeeta Bijlani farmhouse vandalised Theft pune police begins investigation tmovg

बॉलीवुड की चमक-दमक और मॉडलिंग की दुनिया में ‘बिजली’ के नाम से मशहूर संगीता बिजलानी मुश्किलों में फंस गई हैं. दरअसल, पुणे जिले के मावल स्थित उनके फार्महाउस में चोरी हो गई है, ऐसी खबरें आ रही हैं. चोरों ने पूरे फॉर्महाउस में जमकर उत्पात मचाया है. पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बारे में तब पता चला जब एक्ट्रेस कई महीनों बाद अपने फॉर्महाउस पर पहुंचीं.
पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने कहा, ‘ फॉर्महाउस के मेन गेट और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी. एक टीवी सेट गायब था, बिस्तर और रेफ्रिजरेटर सहित कई घरेलू सामान के साथ सीसीटीवी कैमरे के साथ तोड़फोड़ की गई है.’
संगीता बिजलानी ने क्या बताया?
संगीता ने पुणे ग्रामीण एसपी संदीप सिंह गिल को शिकायत में कहा, ‘मैं अपने पिता की स्वास्थ्य समस्याओं के कारण फार्महाउस नहीं जा पाई थीं. आज मैं अपनी दो हाउसहेल्प के साथ फार्महाउस गई थी. वहां पहुंचते ही मुझे यह देखकर झटका लगा कि मेन गेट टूटा हुआ था. जब हम अंदर गए तो खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी, एक टीवी सेट गायब था और दूसरा टूटा हुआ था.’
इसके अलावा उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि चोरों ने टॉप फ्लोर पर काफी तोड़फोड़ की है. सभी बिस्तर टूटे हुए थे, और कई घरेलू सामान और कीमती सामान चोरी हो गए.
पुलिस ने इस घटना पर क्या कहा?
वहीं लोनावला पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर दिनेश तायडे ने पीटीआई को बताया कि जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है. नुकसान और चोरी की जांच पूरी होने के बाद हम केस दर्ज करेंगे.
बता दें कि संगीता बिजलानी ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था. 1980 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद संगीता ने बॉलीवुड की राह पकड़ी. जिसके बाद उन्होंने ‘त्रिदेव’, ‘विष्णु देवा’, और ‘युगांधर’ जैसी फिल्मों में काम किया.
—- समाप्त —-
Source link