‘रामायणम्’ के बाद आएगी ‘रामायण’? आलिया भट्ट-सूर्या संग ग्रैंड प्रोजेक्ट लाने की तैयारी में ये फिल्ममेकर! – alia bhatt as sita suriya as ram kannappa filmmaker actor vishnu manchu on making ramayana tmovj

रणबीर कपूर और यश स्टारर ‘रामायणम्’ का इंतजार हर किसी को बेसब्री से है. उनकी फिल्म से लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ गई हैं जिसके कई सारे कारण हैं. मगर रणबीर की ‘रामायणम्’ की चर्चा के बीच अब एक और फिल्ममेकर ‘रामायण’ बनाने की बात कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने साउथ एक्टर सूर्या और बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट को कास्ट करने की इच्छा जताई है.
कौन है ये फिल्ममेकर जो बनाना चाहता है ‘रामायण’?
कुछ समय पहले साउथ की एक पैन इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ रिलीज हुई थी जिसमें बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में नजर आए थे. हालांकि इस फिल्म को ऑडियंस ने उतना अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दिया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान भी झेलना पड़ा था. लेकिन लगता है कि अभी भी इसके मेकर्स का हौसला नहीं टूटा है. वो ‘कन्नप्पा’ के बाद ‘रामायण’ पर फिल्म बनाना चाहते हैं.
हाल ही में ‘कन्नप्पा’ के प्रोड्यूसर-एक्टर विष्णु मांचू ने नयनदीप रक्षित संग बातचीत में कहा कि वो साउथ एक्टर सूर्या और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट संग ‘रामायण’ बनाना चाहेंगे. इसकी उनके पास स्क्रिप्ट भी है जो उन्होंने कई सालों पहले तैयार कर ली थी. विष्णु मांचू से जब ‘रामायण’ के लिए पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘भगवान राम के किरदार के लिए मैं मिस्टर सूर्या और सीता माता के लिए आलिया भट्ट को कास्ट करना चाहूंगा.’
सालों पहले बनाने वाले थे ‘रामायण’, क्यों अटका था प्रोजेक्ट?
विष्णु मांचू का आगे कहना है कि वो साल 2009 में सूर्या के पास ‘रामायण’ फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर गए थे जिसमें वो रावण के जन्म से लेकर उसके मरण तक की पूरी गाथा दिखाना चाहते थे. हालांकि बजट के चलते उन्हें फिल्म को बंद करना पड़ा. विष्णु ने कहा, ‘मेरे पास एक स्क्रिप्ट पहले से तैयार है जिसमें मैं रावण के जन्म से उसकी मौत तक की पूरी कहानी दिखाना चाहता था. मैं सूर्या के पास 2009 में भगवान राम के किरदार का ऑफर लेकर गया था. इस फिल्म को लेजेंडरी डायरेक्टर राघवेंद्र राव बनाने वाले थे.’
विष्णु का कहना है कि उस वक्त फिल्म में रावण का किरदार उनके पिता मोहन बाबू प्ले करने वाले थे. लेकिन अब उन्हें नहीं पता कि वो कब उस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करेंगे. फिल्ममेकर ने ‘रामायण’ में भगवान हनुमान का किरदार निभाने की भी इच्छा जताई है. बता दें कि विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’ भी पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म थी. मगर ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
बात करें ‘रामायणम्’ की तो ये फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है जिसका बजट करीब 4000 करोड़ रुपये है. इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने एक पॉडकास्ट में की थी. ‘रामायणम्’ में रणबीर कपूर, यश के अलावा साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल जैसे एक्टर्स शामिल हैं. इस फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं जिसे दो पार्ट में बनाया गया है. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 तो दूसरा दिवाली 2027 पर रिलीज होगा.
—- समाप्त —-
Source link