Saturday 11/ 10/ 2025 

कफ सिरप कांड: आरोपी ने मांगी राहतRajat Sharma's Blog | ट्रम्प का नोबेल पुरस्कार का सपना किसने तोड़ा?Ranbir Kapoor ने खुद को बताया नेपोटिज्म का प्रोडक्टBihar assembly election: आखिरकार NDA में सुलझ ही गया सीटों का पेंच? देखें उम्मीदवारों की संभावित लिस्टVirag Gupta’s column – After how many more deaths will we ban road shows? | विराग गुप्ता का कॉलम: और कितनी मौतों के बाद हम रोड-शो पर रोक लगाएंगे?सिंह राशि को धन लाभ होगा, शुभ रंग होगा क्रीम11 अक्टूबर का मौसमः दिल्ली में ठंड का आगमन, राजस्थान में 7 डिग्री तक गिरा तापमान, जानें आज कहां होगी बारिशPt. Vijayshankar Mehta’s column – Now make more arrangements for religious tourism | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: धार्मिक पर्यटन में अब और अधिक व्यवस्थाएं जुटाएंनोबेल शांति पुरस्कार जीतने वालों को क्या-क्या मिलता है? – maria corina machado nobel peace prize 2025 winner prize money rttw देवबंद क्यों जा रहे तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी? धार्मिक-कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है यह दौरा
देश

बरेली में कार सवारों की दबंगई… होमगार्ड बोनट पर लटका, चालक 5 किलोमीटर तक दौड़ाता रहा गाड़ी, Video – Bareilly home guard dragged on bonnet of car for several kilometers video viral lcla

उत्तर प्रदेश के बरेली से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां दबंग कार सवारों ने एक होमगार्ड को अपनी गाड़ी के बोनट पर लटकाए रखा और कई किलोमीटर तक तेज रफ्तार में गाड़ी दौड़ाते रहे. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह घटना बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित 24 हाईवे पर रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है. आरोपियों की यह हरकत हाईवे पर कई लोगों ने देखी, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वे कार को रोक सकें. कई लोगों ने कार रोकने की कोशिश भी की, लेकिन दबंग गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर मौके से निकल गए.

दरअसल, होमगार्ड ने कार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की थी. इसी दौरान कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, जिससे होमगार्ड कार के बोनट पर जा गिरा. इसके बावजूद आरोपी चालक ने कार रोकने की बजाय उसे तेज रफ्तार में दौड़ाना शुरू कर दिया. होमगार्ड को बचाने के प्रयास में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की गाड़ी को भी आरोपियों ने टक्कर मार दी और फरार हो गए.

यहां देखें Video

इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया. गनीमत रही कि होमगार्ड को गंभीर चोटें नहीं आईं और उसकी जान बच गई.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर, बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, एक की मौत

एसपी सिटी मानुष पारीक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर गाड़ी और आरोपियों की पहचान में जुटी है. फिलहाल घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL