देश
मिर्जापुर में कावड़ियों की गुंडागर्दी, CRPF जवान को बेरहमी से पीटा

मिर्जापुर में कावड़ियों की गुंडागर्दी, CRPF जवान को बेरहमी से पीटा
मिर्जापुर से कावड़ियों की गुंडागर्दी की एक तस्वीर सामने आई है. मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों ने एक सीआरपीएफ जवान को जमकर पीटा. जवान को फर्श पर लेटा-लेटाकर लात-घूसों से मारा गया. यह घटना तब हुई जब जवान ब्रह्मपुत्र ट्रेन पकड़ने जा रहा था और टिकट लेने को लेकर कावड़ियों से उसकी कहासुनी हो गई.