Saturday 11/ 10/ 2025 

Ranbir Kapoor ने खुद को बताया नेपोटिज्म का प्रोडक्टBihar assembly election: आखिरकार NDA में सुलझ ही गया सीटों का पेंच? देखें उम्मीदवारों की संभावित लिस्टVirag Gupta’s column – After how many more deaths will we ban road shows? | विराग गुप्ता का कॉलम: और कितनी मौतों के बाद हम रोड-शो पर रोक लगाएंगे?सिंह राशि को धन लाभ होगा, शुभ रंग होगा क्रीम11 अक्टूबर का मौसमः दिल्ली में ठंड का आगमन, राजस्थान में 7 डिग्री तक गिरा तापमान, जानें आज कहां होगी बारिशPt. Vijayshankar Mehta’s column – Now make more arrangements for religious tourism | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: धार्मिक पर्यटन में अब और अधिक व्यवस्थाएं जुटाएंनोबेल शांति पुरस्कार जीतने वालों को क्या-क्या मिलता है? – maria corina machado nobel peace prize 2025 winner prize money rttw देवबंद क्यों जा रहे तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी? धार्मिक-कूटनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है यह दौराN. Raghuraman’s column – Are our children victims of ‘cancel culture’? | एन. रघुरामन का कॉलम: क्या हमारे बच्चे ‘कैंसल कल्चर’ के शिकार हैं?‘हमसे मत उलझो, अंजाम NATO से पूछो’, तालिबान की PAK को सीधी धमकी
देश

मुजफ्फरनगर में कांवड़ियों के भेष में चोर… हिंदू नाम बताकर चुरा रहे थे शिव भक्तों का सामान – Muzaffarnagar Thieves in the guise of Kavadias caught by police for second time lcltm

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की सिविल लाइन थाना पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है जो कावड़ यात्रा के दौरान लगे कावड़ सेवा शिविरों में कावड़ियों के भेष में घुसकर चोरी कर रहे थे. आरोपी सुहेल, शेरखान, आसिफ,आबिद और आसिफ अपना नाम हिंदू रखकर शिवभक्त कावड़ियों का सामान चोरी कर अराजकता फैलाने का काम कर रहे थे जिससे धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचती है.

बताया जा रहा है कि इन सभी अभियुक्तों को पुलिस पहले भी 14 जुलाई को एक कावड़ शिविर से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. ये उस समय भी शिवभक्त कावड़ियों का सामान चोरी करने की फिराक में थे. एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा की माने तो अब इन सभी अभियुक्तों पर पुलिस गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेजने का काम कर रही है.

एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने कहा देखिए मैं कहूंगा सिविल लाइन पुलिस मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा बहुत ही गंभीर और सनसनीखेज मामले का खुलासा किया जा रहा है. इसमें पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें पांच लोग पकड़े गए हैं. इनमें दो आबिद और आसिफ हैं और इनके आपराधिक इतिहास काफी हैं. सावन के महीने में हमारा पवित्र कावड़ कार्यक्रम चल रहा है. इसमें तमाम शिविर लगे हैं, तमाम कैंप लगे हैं. उनमें कांवड़ियों का वस्त्र धारण कर ये लोग शिविर में घुसते हैं और अराजकता फैलाने का काम करते हैं. ये लोगे मोबाइल चोरी कर लेते हैं, बैग चोरी कर लेते हैं. इससे निश्चित तौर पर एक धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है.

साथ ही साथ इसमें माहौल भी खराब होता है. देश राज्य या जिले का माहौल खराब हो सकता था, कानून व्यवस्था खराब हो सकती थी. इसके मद्देनजर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इन पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी सुनिश्चित की गई है क्योंकि इनके आपराधिक इतिहास भी हैं. इनपर कार्रवाई करके इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL