खाना खाते ही बिगड़ी परिवार की हालत, पिता और दो बेटियों की मौत, मां समेत दो बच्चों की हालत गंभीर – Raichur Food Poisoning Tragedy Three of a Family Dead Three Hospitalized lcltm

कर्नाटक के रायचूर में फूड प्वाइजनिंग का एक डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां घर का खाना खाने के बाद रमेश नाम के एक शख्स और उसकी 8 साल की बेटी नगमा और 6 साल की बेटी दीपा की मौत हो गई. वहीं रमेश की पत्नी पद्मावती और 11 और 10 साल के दो बच्चे कृष्णा और चित्रा की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
परिवार ने कथिक तौर पर डिनर में ग्वार फली की सब्जी, रोटी, चावल, सांबर खाया था. खाना खाने के बाद परिवार के सभी 6 लोगों को पेट में दर्द की शिकायत हुई और सुबह चार बजे उन सभी को लिंगसुगर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में इलाज शुरू होने से पहले ही नगमा और रमेश की मौत हो गई. वहीं रिम्स अस्पताल रायचूर ले जाते समय दीपा की मौत हो गई. घटना से गांव में दहशत का माहौल है. कवितल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.
हालांकि, भोजन विषिक्तता के कई मामले सामने आते हैं. फिर भी आम तौर पर बड़े समूह के लिए खाना बनते समय इस तरह की लापरवाही और फूड प्वाजनिंग जैसी चीजें सामने आती हैं. लेकिन घर के भीतर बने खाने से फूड प्वाइजनिंग का ये मामला दुलर्भ है.
—- समाप्त —-
Source link