‘इब्राहिम को…’, कायोजे ईरानी ने माना ‘सरजमीं’ में थीं कमियां, बोले- कुछ चीजें अलग हो सकती थीं – Ibrahim ali khan entry could have been better kayoze irani admits sarzameen had loopholes tmova

पृथ्वीराज सुकुमारन और काजोल स्टारर सरजमीं को मिले जुले रिस्पॉन्स मिले, लेकिन जैसा माना जा रहा था कि इब्राहिम अली खान ने जो ‘नादानियां’ की थी वो इससे साफ हो जाएंगी. ऐसा होता दिखा नहीं. फिल्म के डीप इमोशन्स की जहां तारीफ हुई वहीं इसमें की गई कमियों को गिनाया गया.
अब फिल्म के डायरेक्टर कायोजे ईरानी ने खुद इस पर बात की है. उन्होंने बताया कि बावजूद इसके कि फिल्म को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है, वो खुश हैं. क्योंकि दर्शकों ने इसकी गलती को दरकिनार कर इसे एक्सेप्ट किया है और बड़े लेवल पर व्यूज मिले हैं.
मिक्स्ड फीडबैक के बावजूद कायोजे को हुई खुशी?
HT से बातचीत में कायोजे ने फिल्म को लेकर कहा, “मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं. मुझे लगता है कि व्यूअरशिप के मामले में भी फिल्म अच्छा कर रही है. जितनी भी फीडबैक मिली है, वो अच्छी ही रही है. हां, कुछ आलोचनाएं और आलोचनात्मक रिव्यूज भी आए हैं, जो कि सही है. अहम बात है कि उनसे कुछ सीखना है और आगे बढ़ना है. लेकिन सच में मैं खुश हूं कि कुछ लोगों को फिल्म छू पाई, उससे बढ़िया मेरे लिए और कुछ नहीं.”
कायोजे ने ये भी कहा कि उन्हें उम्मीद तो बड़ी-बड़ी कामयाबी की भी थी, लेकिन वो हकीकत को समझते हैं. “आदर्श रूप में तो आप चाहेंगे कि हर रिव्यू पांच सितारे हो और कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ दे. लेकिन ये मेरी आखिरी फिल्म नहीं है. जहां से सीखना है, वो सीखकर अगली बार यूज करूंगा.”
फिल्म में क्या बदलाव करते कायोजे?
कायोजे ने ये भी स्वीकार किया कि क्रिटिक्स ने जिन कमजोरियों पर ध्यान दिलाया, उनमें कुछ सच्चाई हो सकती है. “शायद कुछ लूपहोल्स हैं फिल्म में, शायद कुछ चीजें अलग की जा सकती थीं. लेकिन सबसे जरूरी ये है कि कोई फिल्म बड़े स्तर पर काम करे, और अगर कुछ कमियां हैं तो भी लोग माफ कर दें.”
जब उनसे सवाल किया गया कि अगर वो फिल्म फिर से बना पाते तो क्या बदलते, तो उन्होंने खुलकर बताया, “मुझे लगता है, इब्राहिम को फिल्म में और जल्दी लाता और उसके पकड़े जाने से पहले थोड़ी देर तक कैट-एंड-माउस जैसा चेज दिखाता. यही दो चीजें शायद बदल देता.”
कमियों के बावजूद ‘सरजमीं’ के इमोशन्स ने लोगों को टच किया है, कायोजे ईरानी ने कहा, “अगर फिल्म ने कुछ लोगों को भी छू लिया, तो मेरे लिए वही सबसे बड़ी खुशी है.”
—- समाप्त —-
Source link