Pt. Vijayshankar Mehta’s column – A person who possesses three types of intelligence is a good leader. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: तीन प्रकार की ‘इंटेलिजेंस’ जिसमें हो, वो ही अच्छा लीडर

- Hindi News
- Opinion
- Pt. Vijayshankar Mehta’s Column A Person Who Possesses Three Types Of Intelligence Is A Good Leader.
6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पं. विजयशंकर मेहता
इन दिनों भारत के लगभग हर शहर में श्वान-समस्या तूल पकड़ रही है। कुत्तों के द्वारा काटने के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं। सर्वोच्च न्यायालय को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। देखा जाए तो ना कोई कुत्ता आवारा होता है और ना ही पालतू। अब दो ही तरह के कुत्ते हैं- एक आक्रामक और दूसरा आज्ञाकारी।
पालतू भी आक्रामक हो सकता है और आवारा भी आज्ञाकारी बन सकता है। इसलिए श्वान-समस्या केवल जानवर की समस्या नहीं है। इसको बहुत मनोवैज्ञानिक और सुलझे हुऎ ढंग से निपटाना पड़ेगा। प्रबंधन में एक अच्छे लीडर के लिए कहा जाता है कि उसमें कॉग्निटिव (ध्यान, स्मरण और निर्णय की क्षमता), इमोशनल और सोशल इंटेलिजेंस होना चाहिए।
यह तीन इंटेलिजेंस जिसमें हो, वो अच्छा लीडर। अगर हम हमारे समाज में कुत्ते की काटने की घटनाओं को नियंत्रित करना चाहें तो वो केवल हिंसा से तो नहीं हो सकती। श्वान वो पशु है, जो अपनी क्षमता से युधिष्ठिर के साथ स्वर्ग के द्वार तक पहुंच गया। इसलिए श्वान को कम ना आंका जाए। उसके काटने की घटनाएं रोकने के लिए बहुत ही चतुराई से फैसले लेने होंगे।
Source link