देश
करवा चौथ की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं ये 5 बाजार, सस्ते में मिलेगा सामान

करवा चौथ के लिए कपड़े, ज्वेलरी, पूजा के सामान और सजावटी आइटम्स की शॉपिंग अक्सर समय और बजट दोनों की चुनौती होती है. लेकिन दिल्ली में कुछ ऐसी मार्केट्स हैं, जहां आप सारी चीज़ें एक ही जगह, अच्छे दामों में खरीद सकते हैं. चाहे आपको ट्रेडिशनल लहंगा चाहिए हो, स्टाइलिश साड़ी, रंग-बिरंगी चूड़ियां, आर्टिफिशियल ज्वेलरी या पूजा की थाली और सजावटी आइटम्स, इन मार्केट्स में आपको सब कुछ मिलेगा. साथ ही यहां बार्गेनिंग का मज़ा भी लिया जा सकता है, जो कि आपके बजट के हिसाब से सही पड़ेगा.
Photo: incredibleindia.gov.in
Source link