UP: शादी के 4 महीने बाद पत्नी फरार… परेशान युवक ने की आत्महत्या, वीडियो में कहा- ‘अब बहुत हुआ…’ – husband suicide after wife left man records final video one arrested lclcn

उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सेक्टर-45 इलाके में रहने वाले 26 वर्षीय युवक अंकित ने अपनी पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की शादी महज चार महीने पहले हुई थी. मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, मृतक के परिजनों ने बताया कि अंकित कांवड़ यात्रा पर गया हुआ था. इसी दौरान उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ चली गई है. यह सुनते ही अंकित मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गया और यात्रा बीच में छोड़कर घर लौट आया. घर लौटने के बाद अंकित की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती गई और आखिरकार उसने आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें: बेटी ने मां को प्रेमी संग पकड़ा, धमकियों से टूटा परिवार, MP सामूहिक आत्महत्या कांड में पुलिस का खुलासा
आत्महत्या से पहले अंकित ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वह कहता दिख रहा है, ‘अब बहुत हुआ… अब आखिरी बार बाय’. वीडियो में उसकी आंखों में आंसू और चेहरे पर गहरी निराशा साफ झलक रही थी. घटना के बाद परिजनों में भारी रोष फैल गया. उन्होंने “जस्टिस फॉर अंकित” के नारे लगाते हुए थाना सेक्टर-39 में अंकित की पत्नी, सास, ससुर और एक अज्ञात युवक के खिलाफ तहरीर दी. इस पर पुलिस ने 29 जुलाई को मामला दर्ज कर लिया.
देखें वीडियो…
वहीं, पुलिस जांच में आरोपी युवक ‘कृष’ की भूमिका सामने आई, जिसे 1 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नोएडा पुलिस मीडिया सेल के अनुसार, कुछ आरोप निराधार पाए गए हैं, लेकिन अन्य आरोपों की जांच अभी भी जारी है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
—- समाप्त —-
Source link