भारत के खारिज किए जाने के बाद भी नहीं मान रहे ट्रंप, पाकिस्तान के साथ जंग रुकवाने का फिर किया दावा – America President Donald Trump On India Pakistan War Ceasefire Seeks Nobel Peace Prize NTC

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को खत्म किया है. ट्रंप ने Truth Social पर रविवार को पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने 5 युद्धों को समाप्त किया है, जिनमें भारत-पाकिस्तान और कांगो-रवांडा जैसे संघर्ष शामिल हैं.
ट्रंप ने रेडियो होस्ट और लेखक Charlamagne Tha God पर निशाना साधते हुए लिखा कि वह उन्हें और उनके कामों को नहीं जानते. ट्रंप ने लिखा, “उन्हें यह नहीं पता कि मैंने 5 युद्ध खत्म किए हैं, जिनमें रिपब्लिक ऑफ कांगो और रवांडा के बीच 31 वर्षों से चल रहा खूनी संघर्ष भी शामिल है, जिसमें 70 लाख लोग मारे गए थे. साथ ही, भारत-पाकिस्तान संघर्ष, ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम को खत्म करना और अमेरिका की बॉर्डर सिक्योरिटी को मजबूत करना जैसे काम भी किए हैं.”
यह भी पढ़ें: तेल ही नहीं… US से LPG-LNG भी खूब खरीद रहा भारत, फिर ट्रंप ने क्यों जड़ा 25% टैरिफ?
Newsmax को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने कई युद्धों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया. उन्होंने कहा, “मैंने बहुत सुंदर युद्ध खत्म किए हैं… एक युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच था, जो न्यूक्लियर युद्ध बन सकता था.” उन्होंने कहा कि थाईलैंड-कंबोडिया और कांगो-रवांडा जैसे संघर्षों को भी उन्होंने ट्रेड डील्स के ज़रिए सुलझाया. ट्रंप ने कहा, “मैंने कहा, ‘तुम लड़ सकते हो, लेकिन अगर तुम लड़ोगे तो हम ट्रेड डील नहीं करेंगे.’ और इसके बाद वे लड़ाई बंद कर देते.”
व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने ट्रंप के लिए मांगा नोबेल पीस प्राइज
व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट ने गुरुवार को कहा कि ट्रंप ने अपने 6 महीने के कार्यकाल में हर महीने औसतन एक संघर्ष या युद्ध को खत्म किया है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप को नोबेल पीस प्राइज दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “उन्होंने थाईलैंड-कंबोडिया, इज़राइल-ईरान, रवांडा-कांगो, भारत-पाकिस्तान, सर्बिया-कोसोवो और मिस्र-इथियोपिया के बीच संघर्ष खत्म किए हैं.”
भारत सरकार ने ट्रंप के दावों को किया खारिज
हालांकि, भारत सरकार ने ट्रंप के इन दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किसी भी देश के नेता ने भारत को कोई निर्देश नहीं दिया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को राज्यसभा में स्पष्ट किया कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में कोई तीसरी पार्टी शामिल नहीं थी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर और व्यापार का कोई संबंध नहीं है और ट्रंप और मोदी के बीच 22 अप्रैल से 16 जून तक कोई बातचीत नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: ‘रातोरात रूसी तेल की खरीद बंद करना आसान नहीं’, रिपोर्ट में दावा- ट्रंप की धमकी के बावजूद भारत जारी रखेगा आयात
ट्रंप ने भारत पर 25%, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया
ट्रंप ने हाल ही में भारत से आने वाले सभी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है, जो 1 अगस्त से लागू हुआ. उन्होंने रूस से तेल और सैन्य उपकरण खरीदने पर भारत को अज्ञात दंड देने की बात भी कही. वहीं पाकिस्तान के लिए टैरिफ 19 प्रतिशत तय किया गया है. ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ ट्रेड डील की घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के “विशाल तेल भंडार” को विकसित करने में मदद करेगा.
—- समाप्त —-
Source link