Thursday 09/ 10/ 2025 

सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग का हलफनामा, कहा- जल्द शुरू होगी पूरे देश में SIR कराने की प्रक्रियाPt. Vijayshankar Mehta’s column – A person who possesses three types of intelligence is a good leader. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: तीन प्रकार की ‘इंटेलिजेंस’ जिसमें हो, वो ही अच्छा लीडरसंघ के 100 साल: टीचर के स्टडी रूम में खोद डाली थी डॉ हेडगेवार ने सुरंग, किले पर फहराना था भगवा – rss sar sangh chalak Keshav Baliram Hedgewar childhood story british ntcpplदेश के कई राज्यों में ठंड ने दी दस्तक! 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जगहों पर बर्फबारीJean Dreze’s column – How will India develop if we do not pay attention to children? | ज्यां द्रेज का कॉलम: बच्चों पर ध्यान नहीं देंगे तो विकसित भारत कैसे बनेगा?बिहार के ‘सिंघम’ पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने भी ठोकी ताल, इन दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव – Former IPS officer Shivdeep Land contest bihar assembly election lclkजहरीली दवा Coldrif कफ सिरप मामले में बड़ा एक्शन, 20 बच्चों की मौत का जिम्मेदार कंपनी मालिक रंगराजन गिरफ्तारN. Raghuraman’s column – Never compromise principles for fame and profit in business | एन. रघुरामन का कॉलम: व्यवसाय में प्रसिद्धि और लाभ के लिए सिद्धांतों से समझौता कभी ना करें‘गाजा शांति योजना के पहले चरण और बंधकों की रिहाई पर इजरायल-हमास हुए सहमत’, बोले डोनाल्ड ट्रंप – Israel Hamas agree first phase Gaza peace plan hostage release Trump ntcबिहार के बाद अब इस राज्य में हो सकता है SIR, चुनाव आयोग की टीम करेगी दौरा
देश

Foods For Boosting Brain Health: याददाश्त बढ़ाने के लिए खाएं ये 5 फूड्स, दिमाग रहेगा तेज और एक्टिव! – foods for better brain health memory boosting fruits Dry fruits know the names tvist

शरीर के बाकी अंगों की तरह ही आपके दिमाग को भी पोषक तत्वों की जरूरत होती है. अगर आपका दिमाग हेल्दी और एक्टिव रहेगा तो आपकी याददाश्त भी मजबूत रहती है. यूं तो कई एक्सरसाइज और सप्लीमेंट्स खाकर दिमाग को फिट रखा जा सकता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आप घर पर कुछ फूड्स खाकर भी इसे हेल्दी रख सकते हैं. दरअसल, कुछ खाने की चीजें ऐसी होती हैं जो याददाश्त बढ़ाती हैं, ध्यान लगाने में मदद करती हैं और बढ़ती उम्र में दिमाग को कमजोर होने से बचाती हैं.  रिसर्च में साबित हुआ है कि ये चीजें दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद हैं. चलिए बिना देर किए जानते हैं उन फूड्स के बारे में जिन्हें खाकर आप अपने दिमाग को और भी मजबूत और तेज बना सकते हैं.

1. ब्लूबेरी
छोटा दिखने वाला यह फल बहुत गुणकारी है. ब्लूबेरी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो दिमाग को किसी भी तरह के डैमेज से बचाते हैं और याददाश्त बेहतर बनाते हैं. हफ्ते भर में कुछ बार ब्लूबेरी खाने से दिमाग हेल्दी रहता है.

2. संतरे
लिस्ट में दूसरा नाम संतरे का है, जो विटामिन सी से भरपूर होता है. संतरे में मौजूद विटामिन सी दिमाग को फ्री रेडिकल्स से बचाता है और याददाश्त व ध्यान बढ़ाता है.

3. हल्दी
अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के लिए मशहूर हल्दी में बहुत से एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं. इनमें से एक करक्यूमिन भी होता है, जो सूजन कम करता है, मूड अच्छा करता है और याददाश्त बढ़ाता है.

4. कद्दू के बीज
कदूद के बीजों में अन्य पोषक तत्वों के साथ ही भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम, जिंक और आयरन होता है जो दिमाग की फंक्शनेलिटी, मूड और याददाश्त के लिए जरूरी है.

5. डार्क चॉकलेट
सबकी पसंदीदा चॉकलेट, लेकिन ध्यान रहे डार्क चॉकलेट दिमागी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है. इसमें फ्लेवोनोइड्स और कैफीन होते हैं जो मूड अच्छा करते हैं और स्ट्रेस कम करने में मदद करते हैं.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL