Postal Department Digital, 2.0 application trial successful in Jalandhar | डाक विभाग डिजिटल, जालंधर में 2.0 एप्लिकेशन का ट्रायल सफल

- Hindi News
- Opinion
- Postal Department Digital, 2.0 Application Trial Successful In Jalandhar
चंडीगढ़7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़ | देशभर में 22 जुलाई को डाकघरों में आईटी 2.0 एप्लिकेशन का ट्रायल किया गया था, जिसमें जिला जालंधर भी शामिल था। आईटी 2.0 एप्लिकेशन का ट्रायल सफल को गया है। अब राज्य की सभी ब्रांचों में 2.0 एप्लिकेशन की शुरुआत होगी। डाकघरों में एडवांस पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) एप्लिकेशन लॉन्च होगी। इस तकनीक से डाक सेवाओं में रियल टाइम ट्रैकिंग और एसएमएस के जरिए डिलीवरी अपडेट होगी।
पंजाब सर्कल में 22 हेड ऑफिस और 712 सब पोस्ट ऑफिस हैं। सभी में डाक सेवाएं ऑनलाइन होंगी और डाक विभाग देशभर में आपस में जुड़ जाएंगे। बुकिंग और डिलीवरी दोनों की रियल टाइम ट्रैकिंग होगी। अब डाक सेवाओं को बेहतर बनाया जा सकेगा। डाक कर्मचारियों के वेतन और ग्राहकों की सर्विस का लेन-देन देशभर के हेड ऑफिसों में एक क्लिक पर दिखेगा। सभी डाकघरों में डेटा माइक्रोसाइजेशन और सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है।
हर मंडल के सभी पोस्टमास्टरों को प्रशिक्षण दिया गया है। सिंगल प्लेटफॉर्म में अब कोई डिलीवरी या बुकिंग में परेशानी नहीं रहेगी। रजिस्ट्री या अन्य सेवाओं की बुकिंग का मोबाइल पर ओटीपी आएगा। डिलीवरी पहुंचने तक ग्राहकों को मैसेज ट्रैकिंग मिलता रहेगा।
Source link