Sambhal Violence – संभल हिंसा केस: जफर अली सहित 50-60 समर्थकों पर मुकदमा, जमानत मिलने पर निकाला गया था जुलूस – Another case against Sambhal violence accused Zafar Ali taking out procession after bail ntc

उत्तर प्रदेश पुलिस ने संभल हिंसा के आरोपी जामा मस्जिद के सदर जफर अली के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है. जामा मस्जिद के सदर जफर अली, सरफराज एडवोकेट, ताहिर एडवोकेट, हैदर एडवोकेट और 50 से 60 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
बता दें कि जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उन पर जुलूस निकालने का आरोप लगा है. दरअसल, जामा मस्जिद के सदर जफर अली पर संभल हिंसा का आरोप लगा है और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
पिछले दिनों वे जमानत पर रिहा हुए, जिसके बाद इलाके में जुलूस निकाला गया. इसके बाद, पुलिस ने BNS की धारा 163 के उल्लंघन का आरोप लगाया है और जफर अली सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
कौन दर्ज करवाया मुकदमा?
जामा मस्जिद के सामने बनी सत्यव्रत पुलिस चौकी के प्रभारी आशीष तोमर की तरफ यह मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
जामा मस्जिद के सदर जफर अली,131 दिन बाद 1 अगस्त को जमानत पर मुरादाबाद की जेल से रिहा हुए. जेल से वापस लौटने पर काफिले के साथ संभल पहुंचे थे. जफर अली को समर्थकों के द्वारा फूल मालाएं पहनाई गईं और उनका स्वागत किया गया. आरोप है कि इस दौरान आतिशबाजी भी हुई.
—- समाप्त —-
Source link