पाकिस्तान की किसी भी हिंसक हरकत का जवाब देने के लिए तैयार रहे भारतीय सेना: CDS जनरल अनिल चौहान – Indian military will have to be prepared to respond to any acts of violence by Pakistan: CDS anil chauhan

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि हमारी सेना को पाकिस्तान की किसी भी गलत हरकत का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहना होगा. उन्होंने साफ कहा कि अब पाकिस्तान से जुड़ी चुनौतियां हमारी रोज़मर्रा की तैयारी का हिस्सा बन चुकी हैं.
दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान जनरल चौहान ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना और आतंकी संगठन मिलकर भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब भारत चुप नहीं बैठेगा.
उन्होंने कहा, “हमें पारंपरिक सैन्य कार्रवाइयों के लिए ज्यादा स्थान बनाना होगा, जो कि असामान्य (unconventional) और परमाणु (nuclear) विकल्पों के बीच हो. हमें पाकिस्तान की उस नीति को चुनौती देनी होगी जो कहती है कि न्यूनतम से लेकर अधिकतम स्तर तक परमाणु हथियारों का इस्तेमाल रोका जा सकता है.”
जनरल चौहान ने कहा कि भारतीय सेना को किसी भी समय, हर दिन, 24×7 तैयार रहना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में युद्ध और शांति के बीच की रेखाएं धुंधली होती जा रही हैं और दोनों एक-दूसरे में विलीन होते दिख रहे हैं.
उन्होंने कहा, “हमें स्थिर (fixed) और गतिशील (mobile) लक्ष्यों को बहुत लंबी दूरी से निशाना बनाने की क्षमता विकसित करनी होगी.”
परमाणु नीति और तकनीकी बढ़त
सीडीएस ने यह भी कहा कि अब सैन्य नीति में परमाणु सिद्धांत पर अधिक भरोसा करना एक नया मानक बन चुका है. इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि भारत अपनी सेनाओं को तकनीकी रूप से विरोधियों से आगे रखे.
उन्होंने कहा, “हमें विघटनकारी (disruptive) तकनीकों को तेजी से अपनाना होगा, पुरानी सैन्य संरचनाओं पर पुनर्विचार करना होगा और तीनों सेनाओं (थल, जल और वायु) के बीच समन्वय को प्राथमिकता देनी होगी.”
—- समाप्त —-
Source link