युद्धविराम पर आज रूस-अमेरिका की वार्ता… अल्टीमेटम के आगे झुकने के मूड में नहीं पुतिन, जेलेंस्की ने ट्रंप से की बात – Russia Ukraine War Ceasefire President Volodymyr Zelenskyy Donald Trump Discuss Deadline NTC

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से युद्ध विराम करने, रूस पर प्रतिबंध और अमेरिका-यूक्रेन ड्रोन डील को अंतिम रूप देने पर बातचीत की है. दोनों नेताओं की बात ऐसे समय में हुई है जब यूक्रेन में शांति के लिए ट्रंप की 8 अगस्त की डेडलाइन करीब है. इस बीच यह जानकारी भी सामने आई है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ट्रंप के अल्टीमेटम के सामने झुकने के मूड में नहीं हैं – जहां उन्होंने अपना टारगेट सेट कर रखा है.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक X पोस्ट में कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप को रूस के कीव और अन्य शहरों और समुदायों पर हमलों की पूरी जानकारी है.” उन्होंने यह भी बताया कि ट्रंप हाल के हफ्तों में व्लादिमीर पुतिन के प्रति नाराजगी जता चुके हैं और उन्होंने रूसी राष्ट्रपति को 8 अगस्त तक शांति स्थापित करने की डेडलाइन दे रखी है, ऐसा नहीं करने पर उन्हें कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा.” मसलन, युद्धविराम को लेकर अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ आज, बुधवार को मॉस्को में रूसी नेतृत्व से मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें: रूसी युद्ध में इस्तेमाल हो रहे भारत में बने इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स… यूक्रेन ने जताया विरोध तो भारत ने दिया ऐसा जवाब
अपने एक्स पोस्ट में जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप “फ्रंटलाइन की स्थिति को अच्छी तरह जानते हैं” जो पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन में 1,000 किलोमीटर (620 मील) तक फैली हुई है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन लंबे समय से अमेरिका के तत्काल सीजफायर प्रस्ताव का समर्थन करता रहा है और लड़ाई रोकने के लिए कई प्रारूप सुझाए हैं.
आसमान में शांति के लिए ट्रंप से की बात
जेलेंस्की ने कहा, “हमने रूस से बातचीत कर आसमान में शांति, मिसाइल और ड्रोन हमले रोकने और खासतौर पर नागरिक ढांचे और ऊर्जा क्षेत्र पर हमले न करने का प्रस्ताव दिया है.” उन्होंने आरोप लगाया कि “रूस ने इन सभी प्रस्तावों का उल्लंघन किया और वह भी बेहद निंदनीय तरीके से.”
अमेरिकी प्रतिबंधों की धमकी के सामने नहीं झुकेंगे पुतिन?
ट्रंप ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वे रूस पर नए प्रतिबंध लगाएंगे और उसके तेल खरीदने वाले देशों पर 100% टैरिफ लगाएंगे. हालांकि, क्रेमलिन के नजदीकी सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि पुतिन इस अल्टीमेटम के आगे झुकने की संभावना नहीं है. मसलन, पुतिन का टारगेट यूक्रेनी क्षेत्रों डोनेट्स्क, लुगांस्क, जापोरिज्जिया और खेरसॉन पर पूरी तरह से कब्जा करना है, जिन पर रूस अपना दावा करता रहा है, और फिर एक शांति समझौते पर बात करना है.
ट्रंप के सामने पुतिन की तरफ से यह स्पष्ट किया जा चुका है कि अगर यूक्रेन इन चार शहरों से अपनी सेना हटा लेता है, उसपर रूस की संप्रभुता को स्वीकार कर लेता है और अपनी सेना का आकार कम करता है तो वह युद्ध को समाप्त कर देंगे. हालांकि, इस बात को यूक्रेन मानने से इनकार करता रहा है.
यह भी पढ़ें: जेट इंजन से चलने वाला रूसी ड्रोन बना यूक्रेन की मुसीबत… गेरान-3 के हमले में 13 की मौत
अमेरिका-यूक्रेन में हथियार खरीद पर चल रही बातचीत
जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यूक्रेन अमेरिका के साथ एक ड्रोन डील को अंतिम रूप देने के लिए तैयार है, जो “सबसे मजबूत समझौतों में से एक” होगा. उन्होंने पहले बताया था कि इस डील की कीमत लगभग 30 अरब डॉलर है. यूक्रेन अपने बढ़ते घरेलू हथियार उद्योग को मजबूत करने के लिए विदेशी साझेदारों से वित्तीय मदद और निवेश की तलाश कर रहा है. जेलेंस्की के अनुसार, अब तक यूरोपीय साझेदार अमेरिका से एक नई योजना के तहत यूक्रेन के लिए 1 अरब डॉलर से अधिक के हथियार खरीदने का वादा कर चुके हैं.
—- समाप्त —-
Source link