चांद-सितारा वाली राखी देख भड़कीं साध्वी प्राची, बोलीं- कलावा बांध लेना, लेकिन इस्लामिक प्रतीक न प्रयोग करना – Sadhvi Prachi got angry after seeing rakhi with moon and star in Baghpat lclam

उत्तर प्रदेश के बागपत में रक्षाबंधन से पहले बाजारों में इस बार राखियों की नई वैरायटी नहीं, नया विवाद बिक रहा है… दरअसल, बात उन राखियों की हो रही है जिन पर चांद-सितारे का निशान बना है, और यही बात हिंदूवादी नेत्री साध्वी प्राची आर्या को चुभ गई है.
बागपत पहुंची हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची ने इस राखी को ‘राखी जिहाद’ करार देते हुए बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि जैसे ‘लव जिहाद’ और ‘लैंड जिहाद’ के ज़रिए षड्यंत्र फैलाया गया, वैसे ही अब रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार को भी निशाना बनाया जा रहा है.
उन्होंने हिंदू बहनों से अपील की कि वे ऐसी राखियां कतई न खरीदें जो दूसरे मजहब वालों द्वारा बनाई गई हैं या जिनमें इस्लामिक प्रतीक चिह्नों का प्रयोग किया गया है. इसके जगह बेशक कलावा बांध लें.
साथ ही साध्वी प्राची ने यह भी कहा कि सनातन धर्म के लोगों को अब चेत जाना चाहिए. उन्होंने न केवल इन राखियों का बहिष्कार करने को कहा, बल्कि यह भी कहा क “सनातनी बहनें ऐसे दुकानों से भी सामान ना खरीदें, जहां दूसरे मजहब के लोग व्यापार कर रहे हैं। क्योंकि ऐसे हाथों से बनी चीज़ों में शुद्धता नहीं, बल्कि साजिश हो सकती है.”
बकौल साध्वी प्राची― रक्षाबंधन पर जिहादी राखी जिहाद फैला रहे है. जिससे हिंदू बहनें सतर्क रहें, ना जिहादियों के हाथों की बनी राखी खरीदें और ना ही उनके दुकानों से कोई सामान लें.
—- समाप्त —-
Source link