Sunday 17/ 08/ 2025 

“वोट चोरी के झूठे आरोपों से चुनाव आयोग नहीं डरता”Elvish Yadav के घर गोलियां बरसाते दिखे हमलावरबिहार में क्यों जरूरी हो गया SIR, सालाना रिवीजन से कैसे अलग? मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया – Why special intensive revision SIR conducted in Bihar, CEC Gyanesh Kumar gave the answer ntcpanEXCLUSIVE: हाइवे पर फर्जी अफसरों का खेल! NHAI अधिकारी बनकर रिफ्लेक्टर सर्विस के नाम पर वसूली जा रही मोटी रकम – Extortion in the name of NHAI miscreants posing as Highway Reflector Service officials extorting money from people in bihar jharkhand border lclk‘हमारे लिए ना कोई पक्ष, ना विपक्ष… सब समकक्ष’, ‘वोट चोरी’ के आरोप पर चुनाव आयोग का जवाब – election commission press conference on SIR and vote chori allegations ntcpanमुंबई लोकल ट्रेन में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल, लोगों ने कमेंट्स में जताई नाराजगी – mark Janmashtami by forming a Dahi Handi inside the mumbai local tstfदिल्ली-NCR को बड़ी सौगात देंगे PM मोदी, UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे के नए सेक्शन का करेंगे उद्घाटन – PM Modi to give big gift to Delhi NCR to inaugurate UER II and new section of Dwarka Expressway ntcमटकी फोड़ते समय भीड़ के ऊपर गिरा बिजली का खंभाअंतरिक्ष फतह के बाद शुभांशु शुक्ला की वतन वापसी, एअरपोर्ट पर यूं हुआ वेलकमबिहार में SIR पर चढ़ा सियासी पारा, आज से राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’
देश

दिल्ली-NCR को बड़ी सौगात देंगे PM मोदी, UER-II और द्वारका एक्सप्रेसवे के नए सेक्शन का करेंगे उद्घाटन – PM Modi to give big gift to Delhi NCR to inaugurate UER II and new section of Dwarka Expressway ntc

दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए रविवार का दिन खास होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी में दो अहम राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड शामिल है.

करीब 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनीं ये परियोजनाएं ट्रैफिक जाम से जूझती दिल्ली को बड़ी राहत देंगी और कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएंगी. उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री मोदी रोड शो भी करेंगे.

40 मिनट में पूरा होगा ढाई घंटे का सफर

UER-II के शुरू होने के बाद सफर बेहद आसान हो जाएगा. अभी जहां सिंघु बॉर्डर से द्वारका एक्सप्रेसवे तक की दूरी तय करने में ढाई घंटे लगते हैं, वहीं अब यह सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा. इसके साथ ही रोजाना दिल्ली में एंट्री करने वाले करीब तीन लाख वाहनों को शहर के अंदर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कैसा होगा द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन?

द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन भी खास है. 10.1 किलोमीटर लंबे इस हिस्से को 5,360 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यह सेक्शन शिव मूर्ति चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक 5.9 किलोमीटर और सेक्टर-21 से दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर तक 4.2 किलोमीटर तक फैला है. यह यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू और ऑरेंज लाइन, आने वाले बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को जोड़ते हुए मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए गेम-चेंजर साबित होंगे प्रोजेक्ट्स

सरकार का दावा है कि ये दोनों परियोजनाएं दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए गेम-चेंजर साबित होंगी. एक ओर जहां द्वारका एक्सप्रेसवे यात्रियों के लिए बड़ा सहारा बनेगा, वहीं UER-II भीड़भाड़ वाले इलाकों से ट्रैफिक का दबाव कम करेगा. इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL