Wednesday 20/ 08/ 2025 

White House मीटिंग से पहले Meloni का ''माइक ऑन मोमेंट''ISRO ने दी बड़ी खुशखबरी, 40 मंजिला ऊंचा रॉकेट बना रहा भारत, 75000 किलो वजन अंतरिक्ष में ले जाएगाNeerja Chaudhary’s column – The foundation of democracy is in the fairness of voting | नीरजा चौधरी का कॉलम: मतदान की निष्पक्षता में ही लोकतंत्र की बुनियाद हैविपक्ष के ‘सुदर्शन चक्र’ में कौन-कौन से दल उलझेंगे, कौन एनडीए का देगा साथ? क्या है उपराष्ट्रपति चुनाव की बिसात – Sudarshan Reddy vs cp Radhakrishnan vice president election India block NDA fight political support TDP BRS YSR ntcpkbबाबा बागेश्वर ने युगांडा में फहराया सनातन परचम, भारत का बढ़ाया मानShekhar Gupta’s column – Our Air Force’s focus is on results | शेखर गुप्ता का कॉलम: हमारी वायुसेना का जोर नतीजों पर रहता है69000 शिक्षक भर्ती को लेकर 7 साल से संघर्ष, क्यों नहीं हो रही सुनवाई?Earthquake: भूकंप के झटकों से हिली हिमाचल की धरती, चंबा में महसूस हुए दो झटके, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?Pt. Vijayshankar Mehta’s column – Got the opportunity to do work, this is the biggest success | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: कर्म करने का अवसर मिला, यही सबसे बड़ी सफलता हैNDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन आज करेंगे नामांकन, पीएम मोदी बनेंगे प्रस्तावक – NDA VP candidate CP Radhakrishnan to file nomination on 20th August 2025 PM Modi will be proposer ntc
देश

पॉपुलर हॉलीवुड एक्टर टेरेंस स्टैम्प का 87 साल की उम्र में हुआ निधन, परिवार में दौड़ी शोक की लहर – terence stamp actor played villain general zod in 1980s superman dies at 87 family asks for privacy during tough times tmovj

हॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. एक्टर टैरेंस स्टैम्प की 87 साल की उम्र में मौत हो चुकी है. इसकी जानकारी उनके परिवार ने खुद मीडिया में दी. टैरेंस 1980s में आई ‘सुपरमैन’ फिल्मों में विलेन ‘जनरल जोड’ का रोल प्ले कर चुके हैं जिसके कारण उनकी पहचान हर तरफ बनी थी.

नहीं रहे टैरेंस स्टैम्प, परिवार के सदस्यों ने क्या कहा?

17 अगस्त के दिन टैरेंस स्टैम्प के परिवार ने रॉयटर्स एजेंसी को उनकी मौत की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने टैरेंस की लीगेसी पर बात करते हुए कहा कि उन्हें इस मुश्किल समय में थोड़ी प्राइवसी की जरूरत है. एक्टर के परिवार ने कहा, ‘टैरेंस स्टैम्प एक ऐसे एक्टर और राइटर रहे हैं, जिनका बेहतरीन काम हम सभी के दिलों पर अमिट छाप छोड़ता रहेगा. उनकी कला और कहानी आने वाले सालों तक लोगों को छूती और प्रेरित करती रहेगी. इस मुश्लिक समय में हम आपसे प्राइवसी बनाए रखने की रिक्वेस्ट करते हैं.’ 

टैरेंस स्टैम्प की मौत का आखिर क्या कारण रहा, इसकी जानकारी कहीं मौजूद नहीं है. एक्टर की लीगेसी हॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहद शानदार है. वो करीब तीन बार ऑस्कर्स के लिए नॉमिनेट भी हो चुके हैं. इसके अलावा उन्हें बाफ्टा अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया. मगर वो कभी इन दोनों अवॉर्ड्स को जीत नहीं पाए. हालांकि टैरेंस गोल्डन ग्लोब, कान्स फिल्म फेस्टिवल और सिल्वर बीयर जैसे अवॉर्ड्स जीत चुके हैं. 

कौन हैं टैरेंस स्टैम्प? किन फिल्मों में आ चुके हैं नजर?

टैरेंस स्टैम्प लंदन के ईस्ट एंड में साल 1938 के दौरान जन्मे थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक एडवरटाइजिंग एजेंसी से की थी जिसके कारण उन्हें ड्रामा स्कूल में एक्टिंग करने का मौका मिल पाया. टैरेंस ने इंग्लिश फिल्मों में काम करने से पहले कई सारे इटैलियन फिल्में की हुई हैं. उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बिल्ली बुड’ साल 1962 में आई थी, जिसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था. 

वो 80s में आई एक्टर क्रिस्टोफर रीव की ‘सुपरमैन’ फिल्मों में विलेन ‘जनरल जोड’ का किरदार निभा चुके हैं जिससे उनकी पहचान हर तरफ काफी ज्यादा बढ़ गई थी. उन्होंने लगभग 60 सालों तक फिल्मों में एक्टिंग की है. इसके अलावा उन्होंने मार्वेल कॉमिक्स की फिल्म ‘इलेक्ट्रा’ और टॉम क्रूज की फिल्म ‘वल्कीरी’ में भी अहम रोल्स प्ले किए हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘लास्ट नाइट इन सोहो’ साल 2021 में आई थी.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL