Wednesday 08/ 10/ 2025 

जर्मन मेयर आइरिस स्टालज़र पर चाकू से जानलेवा हमला, पुलिस को ‘पारिवारिक कनेक्शन’ का शक – German Mayor Iris Stalzer critically injured stabbing attack near home ntc'आलिया भट्ट' नाम की गाय से मिलीं प्रियंका गांधी, खुद एक्स पर पोस्ट करके सुनाया मजेदार किस्साएक क्लिक में पढ़ें 08 अक्टूबर, बुधवार की अहम खबरेंहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में 18 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने जताया दुख, कही ये बातAI नई चुनौती, खबरों की विश्वसनीयता के लिए भी खतरा: अरुण पुरी – Aroon Purie ficci frames 2025 journalism digital transformation credibility ai ntcएक मिनट में 200 बार धड़क रहा था बच्चे का दिल, सर्जरी कर बचाई गई जान; डॉक्टरों ने बताई गंभीर बीमारीलखनऊ: तेज रफ्तार BMW ने घर के बाहर खड़ी कार को मारी टक्कर, चकनाचूर हुई गाड़ी – lucknow speeding BMW hits car parked outside a house lclntबड़ा हादसा: चलती बस पर गिर गया पहाड़ का मलबा, 15 की मौत; रेस्क्यू ऑपरेशन जारीMS Dhoni बने DGCA Certified Drone Pilot, जानें…PM मोदी ने व्लादिमीर पुतिन को दी जन्मदिन की बधाई, जानें दोनों नेताओं में किस मुद्दे पर हुई बात
देश

सर्जियो गोर होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत, ट्रंप ने इस भूमिका के लिए अपने ‘विश्वासपात्र’ को ही क्यों चुना? – Sergio Gor will be new US ambassador to India why did Trump choose his confidant for this role ntc

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी और विश्वासपात्र सर्जियो गोर को भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया है. वह दक्षिण एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिका के विशेष दूत भी होंगे. यह ऐलान ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल (Truth Social) पर एक पोस्ट के माध्यम से किया. सर्जियो गोर वर्तमान में व्हाइट हाउस के प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस के डायरेक्टर हैं. अमेरिकी सीनेट की पुष्टि मिलने के बाद वह भारत में अमेरिका के नए स्थायी राजदूत होंगे. बता दें कि एरिक गार्सेटी के हटने के 7 महीने बाद अमेरिका ने भारत में अपना स्थायी राजदूत नियुक्त किया है. सर्जियो गोर भारत में 26वें अमेरिकी राजदूत होंगे.

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं सर्जियो गोर को भारत के लिए अमेरिका का अगला राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नियुक्त कर रहा हूं.’ डोनाल्ड ट्रंप ने सर्जियो गोर को अपना करीबी सहयोगी, मित्र और एक ऐसा व्यक्ति बताया जिस पर वह पूरी तरह भरोसा कर सकते हैं. ट्रंप ने कहा, ‘विश्व के सबसे अधिक आबादी वाले क्षेत्र के लिए, यह जरूरी है कि मेरे पास ऐसा व्यक्ति हो जो मेरे एजेंडे को पूरी तरह लागू कर सके और हमें मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) के लक्ष्य की ओर ले जाए. सर्जियो एक शानदार राजदूत साबित होंगे.’

यह भी पढ़ें: अमेरिका के पूर्व सुरक्षा सलाहकार के घर FBI का छापा, भारत पर लगे टैरिफ के लिए की थी ट्रंप की आलोचना

सर्जियो गोर का ट्रंप के साथ रहा है गहरा नाता

सर्जियो गोर लंबे समय से ट्रंप के राजनीतिक और व्यक्तिगत विश्वासपात्र रहे हैं. उन्होंने ट्रंप के ऐतिहासिक प्रेसिडेंशियल कैम्पेन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनकी बेस्टसेलिंग किताबों के प्रकाशन में योगदान दिया, और ट्रंप के समर्थन में एक बड़े सुपर पैक (पॉलिटिकल एक्शन कमेटी) का नेतृत्व किया. व्हाइट हाउस में प्रेसिडेंशियल पर्सनेल ऑफिस के डायरेक्टर के रूप में, गोर ने ट्रंप प्रशासन के लिए कर्मचारी चयन में अहम भूमिका निभाई. ट्रंप ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि गोर और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में संघीय सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग 4,000 ‘अमेरिका फर्स्ट पैट्रियट्स’ को नियुक्त किया, जिससे सरकारी विभागों और एजेंसियों में 95% से अधिक पद भरे जा चुके हैं.

Donald Trump Truth Social

भारत के लिए क्या मायने रखती है यह नियुक्ति?

सर्जिया गोर की नियुक्ति भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ हो सकती है. ट्रंप ने भारत को अपने व्यापार एजेंडे में महत्वपूर्ण स्थान दिया है, लेकिन हाल के महीनों में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके संबंधों में कुछ तल्खी देखी गई है, खासकर रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में भारत के रूसी तेल खरीदने के फैसले को लेकर, ट्रंप द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ के बाद. गोर, जो ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति के प्रबल समर्थक हैं, भारत में उनके एजेंडे को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. सर्जिया गोर की नियुक्ति को ट्रंप प्रशासन की उस रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है, जिसमें वह अपने भरोसेमंद सहयोगियों को महत्वपूर्ण कूटनीतिक पदों पर नियुक्त कर रहे हैं ताकि उनकी नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके.

यह भी पढ़ें: ‘धौंस जमाने वाले को ताकत देती है चुप्पी…’, टैरिफ पर चीन ने अमेरिका को सुनाई खरी-खरी, भारत के समर्थन में खुलकर आया

सर्जियो गोर ने डोनाल्ड ट्रंप का जताया आभार

सर्जियो गोर ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे भारत में अमेरिका का अगला राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत नियुक्त करने में अविश्वसनीय विश्वास और भरोसा जताया. ट्रंप प्रशासन के महान कार्यों के माध्यम से अमेरिकी लोगों की सेवा करने से ज्यादा मुझे किसी और चीज पर गर्व नहीं हो सकता. हमारे व्हाइट हाउस ने अमेरिका को फिर से महान बनाने में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा.’

सर्जियो गोर का जन्म 30 नवंबर, 1986 को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में हुआ था. उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरी की, जहां उन्होंने कॉलेज रिपब्लिकन्स में भाग लिया और 2008 में सीनेटर जॉन मैक्केन के प्रेसिडेंशियल कैम्पेन का समर्थन किया. गोर ने मिशेल बाखमैन, स्टीव किंग और रैंडी फोर्ब्स जैसे प्रतिनिधियों के लिए प्रवक्ता के रूप में भी काम किया है. मई 2013 में, उन्होंने केंटकी सीनेटर रैंड पॉल की पॉलिटिकल एक्शन कमेटी, RANDPAC, के लिए संचार निदेशक के रूप में काम शुरू किया. इसके अलावा, गोर ने ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ मिलकर विनिंग टीम पब्लिशिंग की सह-स्थापना की, जो ट्रंप की दो किताबों के प्रकाशन के लिए जानी जाती है. 

—- समाप्त —-




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL