Thursday 04/ 09/ 2025 

Nanditesh Nilay’s column – Why have our children started talking to chatbots? | नंदितेश निलय का कॉलम: चैटबॉट से क्यों बातें करने लगे हैं हमारे बच्चे?GST Council : गाड़ी खरीदने वालों को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट! इन वाहनों पर 28% के बजाय 18% जीएसटी – GST Council Meeting Nirmala Sitharaman Small Cars Motorcycles SlashedLive: दिल्ली समेत पूरे NCR के लिए जारी हुआ अलर्ट, अगले 3 घंटे में तेज बारिश और आंधी की संभावनाColumn by Pandit Vijayshankar Mehta- One becomes intelligent not by having intelligence but by polishing the intelligence | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: बुद्धि होने से नहीं, बुद्धि को मांजने से बुद्धिमान होते हैं‘बातचीत से जंग खत्म करो वरना हथियारों का इस्तेमाल होगा…’, यूक्रेन को पुतिन की चेतावनी – russia ukraine war End war through talks Putin warns Ukraine ntcपंजाब बाढ़: AAP सांसद राघव चड्ढा ने MPLAD Fund से 3.25 करोड़ रुपये की मदद का किया ऐलान, जानें क्या कहा?पोलैंड के पत्रकार पर भड़के ट्रंप, भारत पर लगे प्रतिबंधों को बताया रूस का नुकसान – Trump snaps Polish reporter India sanctions action against Russia ntcदेश की कितनी नदियों में बाढ़ की स्थिति गंभीर, कितनी नदियों का जलस्तर सामान्य से ज्यादा? सामने आया CWC का आंकड़ादूध… पनीर से रोटी तक अब ‘0’ GST, दवाएं-बीमा पॉलिसी भी लिस्ट में, सरकार ने दी बड़ी राहत – GST Council big decision expand zero tax slab cover milk paneer roti insurance see full list tutcGST कटौती पर पीएम मोदी का पहला रिएक्‍शन, राजनाथ सिंह और अमित शाह का भी आया बयान
देश

Ganesh Visarjan 2025: कब किया जाएगा गणपति विसर्जन? जानें शुभ मुहूर्त, महत्व और इससे जुड़ी परंपराएं – ganesh visarjan 2025 know the date auspicious time importance and traditions rules tvisz

Ganesh Visarjan 2025: गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है. यह पर्व 10 दिनों तक चलता है. इस दौरान भक्त गणपति बप्पा की प्रतिमा को अपने घर में स्थापित करके उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. इस महापर्व का समापन गणेश विसर्जन के साथ होता है. गणेश विसर्जन के दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को पूरे सम्मान और धूमधाम के साथ विसर्जित किया जाता है, तो आइए जानते हैं गणेश विसर्जन की तिथि, शुभ मुहूर्त, महत्व और इससे जुड़ी परंपराएं.

गणपति विसर्जन 2025 की तिथि (Ganesh Visarjan 2025 Kab-Kab Hai?)

इस बार  गणेश विसर्जन 6 सितंबर को होगा. इसी दिन अनंत चतुर्दशी भी मनाई जाती है. लेकिन कुछ साधक अपनी परंपराओं के अनुसार 1.5, 3, 5 या 7 दिनों के बाद भी गणपति का विसर्जन करते हैं.

गणपति विसर्जन का तरीका

गणपति विसर्जन के दिन सुबह से उपवास रखना जरूरी है. अगर आप उपवास ना रख पाएं तो फलाहार करें. घर में स्थापित गणेश की प्रतिमा का विधिवत पूजन करें. पूजन में नारियल, शमी पत्र और दूब जरूर अर्पित करें. प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाते समय भगवान गणेश को समर्पित अक्षत घर में जरूर बिखेर दें.

गणेश का विसर्जन नंगे पैर ही करें. बता दें कि विसर्जन के लिए मिट्टी की प्रतिमा सर्वश्रेष्ठ है. इसलिए प्लास्टिक की मूर्ती को स्थापित न करें. विसर्जन के बाद हाथ जोड़कर श्री गणेश से कल्याण और मंगल की कामना करें.

विसर्जन के समय करें विशेष उपाय

एक भोजपत्र या पीला कागज लें. अष्टगंध कि स्याही या नई लाल स्याही की कलम भी लें. भोजपत्र या पीले कागज पर सबसे ऊपर स्वस्तिक बनाएं. उसके बाद स्वस्तिक के नीचे ‘ऊं गं गणपतये नमः’ लिखें. इसके बाद अपनी सारी समस्याएं लिखें. लिखावट में काट छांट न करें. कागज के पीछे कुछ ना लिखें. समस्याओं के अंत में अपना नाम लिखें . इसके बाद गणेश मंत्र लिखें. सबसे आखिर में स्वस्तिक बनाएं. कागज को मोड़ कर रक्षा सूत्र से बांध लें. इस कागज को गणेश जी को समर्पित करें. इस कागज को भी गणेश जी की प्रतिमा के साथ ही विसर्जित करें. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

अनंत चतुर्दशी का महत्व

इस दिन मोक्ष की प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु की भी पूजा की जाती है.  इसके लिए अनंत चतुर्दशी का व्रत रखा जाता है.  बंधन का प्रतीक सूत्र हाथ में बांधा जाता है.  व्रत के पारायण के समय इसको खोल दिया जाता है.  इस व्रत में नमक का सेवन नहीं करते हैं. पारायण में मीठी चीजें जैसे सेवईं या खीर खाते हैं.  मान्यता है कि इस दिन गजेन्द्र मोक्ष का पाठ करने से जीवन की तमाम परेशानियां दूर होती हैं. 

अनंत चतुर्दशी पर प्रसन्न होंगे

इस व्रत में सूत या रेशम के धागे को कुमकुम से रंगकर उसमें चौदह गांठे लगाई जाती हैं. इसके बाद उसे विधि-विधान से पूजा के बाद कलाई पर बांधा जाता है. कलाई पर बांधे गए इस धागे को ही अनंत कहा जाता है. भगवान विष्णु का रूप माने जाने वाले इस धागे को रक्षासूत्र भी कहा जाता है. ये 14 गांठे भगवान श्री हरि के 14 लोकों की प्रतीक मानी गई हैं. यह अनंत धागा भगवान विष्णु को प्रसन्न करने वाला तथा अनंत फल देता है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88