UP: सुल्तानपुर में दलित युवक की गला रेतकर हत्या, परिजन रो-रोकर बेसुध, पुलिस ने बनाई चार टीमें – sultanpur dalit youth murder lclar

सुल्तानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक दलित युवक का शव गांव के पास मिला. मृतक की पहचान कयामुद्दीनपुर गांव निवासी 38 वर्षीय महेश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महेश कल शाम किसी काम से घर से बाहर निकला था. देर रात तक घर न लौटने पर परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू की.
शुक्रवार सुबह गांव से सटे किंदीपुर बाजार में शराब ठेके के पीछे महुआ के पेड़ के पास उसका लहूलुहान शव मिला. जब परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पता चला कि महेश की गला रेतकर हत्या की गई है.
दलित युवक की गला रेतकर हत्या
परिवार के लोगों का कहना है कि महेश का किसी से कोई विवाद नहीं था. अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा है. मृतक की पत्नी और अन्य परिजन रो-रोकर बेसुध हो रहे हैं. महेश के भाई गणेश और चचेरे भाई हरिकेश का कहना है कि यह हत्या किस वजह से हुई, उन्हें समझ नहीं आ रहा है.
पुलिस ने चार टीमों का गठन किया
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हुई है. मामले की जांच जारी है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी गई हैं. एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
—- समाप्त —-
Source link