Saturday 06/ 09/ 2025 

ट्रंप को अब हुई परेशानी! मोदी-पुतिन को लेकर कही ऐसी बातप्रधानमंत्री मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे, हालात का लेंगे जायजाइमरान खान की बहन पर जेल के बाहर फेंके गए अंडे, PTI ने बताया सुनियोजित हमला – pakistan eggs thrown imran khan sister outside jail planned attack ntc1951 की रोल्स रॉयस को लेकर रिश्ते में आई खटास, सुप्रीम कोर्ट ने दंपति की शादी को किया समाप्तसिर्फ मुस्लिमों को फ्लैट बेचने के विज्ञापन पर बवाल'Post छोड़ो मुजफ्फराबाद भागो', ऑपरेशन सिंदूर में भारत के एक मैसेज से इस तरह पीछे हटा पाकिस्तान, आर्मी चीफ ने बतायाGST छूट के बाद TATA का बड़ा ऐलान! 1.75 लाख तक घटा दिए गाड़ियों के दाम, देखें अपने बज़ट की कार – GST Rate cut Tata Motors Reduce Price Tiago Punch Safari Harrier Altroz CurvvGood News: दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा को मिलेगी लग्जरी बस की कनेक्टिविटी, जानिए रूट, किराया और टाइमिंगAI से ऐप बनाने की पूरी सच्चाई, जान कर हो जाएंगे हैरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में आई खराबी, पायलट ने भेजा इमरजेंसी मैसेज; 161 यात्री थे सवार
देश

इमरान खान की बहन पर जेल के बाहर फेंके गए अंडे, PTI ने बताया सुनियोजित हमला – pakistan eggs thrown imran khan sister outside jail planned attack ntc

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान की बहन अलीमा खान पर शुक्रवार को अदियाला जेल के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान दो महिलाओं ने अंडा फेंका. यह घटना तोशाखाना 2.0 मामले की सुनवाई के बाद हुई, जिसने इलाके में तनाव बढ़ा दिया.

रावलपिंडी पुलिस के मुताबिक, अंडा फेंकने वाली दोनों महिलाएं इमरान खान की पार्टी PTI से जुड़ी थीं और खैबर पख्तूनख्वा से आई थीं. दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया और अदियाला पुलिस चौकी ले जाया गया. 

घटना से पहले, मीडियाकर्मियों ने अलीमा खान से पत्रकार तायब बलोच पर कथित धमकियों और ऑनलाइन ट्रोलिंग को लेकर सवाल किए. तायब बलोच ने दावा किया था कि अलीमा से पत्रकार अम्मार सोलांगी के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में सवाल पूछने के बाद, PTI की सोशल मीडिया टीम ने उनके खिलाफ अभियान शुरू किया और उन्हें धमकियां मिलीं. अम्मार सोलांगी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अलीमा पर डोनेशन के पैसे से संपत्ति खरीदने का आरोप लगाया था.

‘क्या सवाल पूछना अपराध है?’

मीडियाकर्मियों ने अलीमा खान से पूछा, ‘आपने सवाल का जवाब नहीं दिया, उल्टा तायब बलोच को धमकाया गया. क्या सवाल पूछना अपराध है? क्या आप केवल अपनी पसंद के सवालों का जवाब देती हैं?’ अलीमा ने तायब बलोच को धमकी देने से इनकार किया और घटना के बाद जल्दी ही कार में बैठकर वहां से चली गईं.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के चेयरमैन बैरिस्टर गोहर अली खान ने इमरान खान की बहन अलीमा पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा की और इमरान खान के परिवार के लिए पुख्ता सुरक्षा की मांग की. उन्होंने कहा, ‘कोई तनाव बढ़ाने के लिए PTI संस्थापक के परिवार को निशाना बना रहा है. यह पहली बार है कि मामला शारीरिक हमले तक पहुंचा.’

पीटीआई ने दावा किया कि पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के बजाय उनकी मदद की और उन्हें भागने दिया. पार्टी ने हमलावरों की गाड़ी का नंबर नोट किया है और उनके खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करने की मांग की है. पीटीआई की खैबर पख्तूनख्वा इकाई ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज अलीमा खान में इमरान खान साहब की झलक और बहादुरी दिखी.’

यह भी पढ़ें: CPEC 2.0 इंडिया के लिए बनेगा नया खतरा? चीन-पाकिस्तान ने इस प्रोजेक्ट में जोड़े 5 नए कॉरिडोर

तोषाखाना 2.0 मामले में सुनवाई टली

उधर, अदियाला जेल में बंद इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ तोशाखाना 2.0 मामले की सुनवाई 8 सितंबर तक स्थगित कर दी गई. विशेष जज सेंट्रल शहरुख अर्जुमंद की अदालत में कस्टम्स के प्रिंसिपल अप्रेजर सना सईद और ADCG मुख्यालय अब्दुल्ला खान के बयान दर्ज किए गए. अब तक 13 गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 11 की क्रॉस-एक्जामिनेशन पूरी हो चुकी है. 

इमरान खान और बुशरा बीबी को अदियाला जेल से कोर्ट में पेश किया गया. उन दोनों की ओर से वकील सलमान सफदर, अरशद तबरेज और कौसैन फैसल मुफ्ती कोर्ट में पेश हुए, जबकि FIA के विशेष अभियोजक जुल्फिकार नकवी और उमैर मजीद मलिक ने एजेंसी का प्रतिनिधित्व किया. सुनवाई के दौरान अलीमा खान और उनकी बहन डॉ. उज्मा भी मौजूद थीं.

इमरान खान को अगस्त 2023 में तोशाखाना मामले में सजा के बाद लाहौर में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था. वह वर्तमान में करीब 73 अरब पाकिस्तानी रुपये के भ्रष्टाचार मामले में अदियाला जेल में सजा काट रहे हैं और 9 मई के मामलों में आतंकवाद-रोधी कानून के तहत मुकदमों का सामना कर रहे हैं. अलीमा खान अगस्त 2024 से अपने भाई की रिहाई के लिए सक्रिय रूप से अभियान चला रही हैं. इस घटना ने पाकिस्तान में राजनीतिक तनाव और PTI नेतृत्व की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर से हुई ऐसी तबाही, चार महीने बाद भी एयरबेस की मरम्मत नहीं कर पाया पाकिस्तान

पुलिस और PTI कार्यकर्ताओं का हस्तक्षेप

घटना के बाद PTI कार्यकर्ताओं ने हमलावर महिलाओं को घेर लिया और कथित तौर पर उनकी कार के शीशे तोड़ दिए. पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया. पुलिस के मुताबिक, ये महिलाएं खैबर पख्तूनख्वा से All Government Employees Grand Alliance और APCA के प्रदर्शन के लिए आई थीं, जो मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के खिलाफ वेतन देरी और अन्य अनियमितताओं को लेकर था. PTI ने इसे सुनियोजित हमला करार दिया और दावा किया कि यह इमरान खान के परिवार को निशाना बनाने की साजिश का हिस्सा है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88