Saturday 06/ 09/ 2025 

ट्रंप को अब हुई परेशानी! मोदी-पुतिन को लेकर कही ऐसी बातप्रधानमंत्री मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे, हालात का लेंगे जायजाइमरान खान की बहन पर जेल के बाहर फेंके गए अंडे, PTI ने बताया सुनियोजित हमला – pakistan eggs thrown imran khan sister outside jail planned attack ntc1951 की रोल्स रॉयस को लेकर रिश्ते में आई खटास, सुप्रीम कोर्ट ने दंपति की शादी को किया समाप्तसिर्फ मुस्लिमों को फ्लैट बेचने के विज्ञापन पर बवाल'Post छोड़ो मुजफ्फराबाद भागो', ऑपरेशन सिंदूर में भारत के एक मैसेज से इस तरह पीछे हटा पाकिस्तान, आर्मी चीफ ने बतायाGST छूट के बाद TATA का बड़ा ऐलान! 1.75 लाख तक घटा दिए गाड़ियों के दाम, देखें अपने बज़ट की कार – GST Rate cut Tata Motors Reduce Price Tiago Punch Safari Harrier Altroz CurvvGood News: दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा-ग्रेटर नोएडा को मिलेगी लग्जरी बस की कनेक्टिविटी, जानिए रूट, किराया और टाइमिंगAI से ऐप बनाने की पूरी सच्चाई, जान कर हो जाएंगे हैरान एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में आई खराबी, पायलट ने भेजा इमरजेंसी मैसेज; 161 यात्री थे सवार
देश

GST छूट के बाद TATA का बड़ा ऐलान! 1.75 लाख तक घटा दिए गाड़ियों के दाम, देखें अपने बज़ट की कार – GST Rate cut Tata Motors Reduce Price Tiago Punch Safari Harrier Altroz Curvv

Tata Cars Price Post GST Cut : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST Reforms) स्लैब में बड़े बदलाव के बाद देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज आधिकारिक तौर पर अपनी कारों की कीमत में कटौती का ऐलान कर दिया है. टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती कार टाटा टिएगो से लेकर मशहूर एसयूवी टाटा सफारी तक, सभी वाहनों की कीमत में बदलाव किया है. कारों की कीमत में की गई ये कटौती आगामी 22 सितंबर 2025 से देश भर के डीलरशिप पर पर लागू होगी. 

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने अपने बयान में कहा है कि, “22 सितम्बर 2025 से लागू होने वाली पैसेंजर व्हीकल्स पर GST में कटौती एक प्रगतिशील और समयानुकूल फैसला है. जिससे देश भर में लाखों लोगों के लिए व्यक्तिगत मोबिलिटी और सुलभ हो जाएगी.”

उन्होंने कहा कि “कंपनी के कस्टमर फर्स्ट सिद्धांत के अनुरूप टाटा मोटर्स इस जीएसटी रिफॉर्म की पूरी भावना और उद्देश्य का सम्मान करती है. कंपनी अपने ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा लाभ देगी.” शैलेश चंद्रा ने आगे कहा कि “इससे टाटा मोटर्स की लोकप्रिय कारों और एसयूवी रेंज और अधिक किफायती होगी, जिससे पहली बार वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहन मिलेगा और देशभर में नई पीढ़ी की मोबिलिटी की ओर बदलाव और तेज होगा.”

किन कारों की कीमत में कितनी हुई कटौती?

टाटा के मॉडल कीमतों में कटौती (रुपयों में)
टिएगो  75,000
टिगोर 80,000
अल्ट्रोज  1,10,000
पंच 85,000
नेक्सन 1,55,000
कर्व   65,000
हैरियर   1,40,000
सफारी   1,45,000

नोट: कारों की एक्चुअल प्राइसिंग के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें.

फेस्टीव सीजन में मिलेगा लाभ

टाटा मोटर्स का यह ऐलान भारत के त्योहारों के सीजन से ठीक पहले आया है. जो परंपरागत रूप से वाहनों की बिक्री का पीक पीरियड माना जाता है. कंपनी ने ग्राहकों को यह सलाह भी दी है कि संभावित बढ़ी हुई मांग को देखते हुए वे समय से पहले ही बुकिंग कर लें. जीएसटी कटौती टाटा मोटर्स की पूरी पैसेंजर व्हीकल रेंज पर लागू होगी.

इसमें एंट्री-लेवल हैचबैक Tiago पर ग्राहकों को अधिकतम 75,000 रुपये तक की बचत होगी. इसी तरह Tigor पर अधिकतम 80,000 रुपये और लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Punch पर 85,000 रुपये तक की राहत मिलेगी. वहीं सबसे बड़ी कटौती Nexon में देखने को मिली है, जिसके दाम 1.55 लाख रुपये तक घट गए हैं.

बता दें कि, हाल ही में हुए जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में यह फैसला लिया गया था कि, छोटी कारें, जिनमें 1200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन, 1500 सीसी तक के डीजल इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारें शामिल हैं, उन पर अब केवल 18% जीएसटी लगेगा, जो पहले 28% था. इससे इस कैटेगरी में आने वाली कारों की कीमत में भारी कटौती हुई है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88