Sunday 07/ 09/ 2025 

पंजाब में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का खास गुर्गा गिरफ्तार, 5 पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद – notorious gangster goldy brar associate arrested punjab police opnm2उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी की दो दिवसीय कार्यशाला, पहले दिन PM मोदी का सम्मान, सांसदों को मिलेगी ट्रेनिंग– delhi government schools water electricity crisis education dept report tstfमहादेव के भक्तों के लिए रेलवे का खास पैकेज, 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन10 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैकदिल्ली-NCR में आज भी बारिश से राहत नहीं, कई जगहों पर अलर्ट; जानें अन्य राज्यों का हालKerala Pookalam: RSS झंडा और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर FIRअगर पूरी दुनिया में एक साथ भूकंप आ जाए तो क्या होगा, क्या कोई बचेगा?हिपोक्रेसी, डबल स्टैंडर्ड… भारत पर लगाए आरोप तो एलॉन मस्क के X ने ट्रंप के एडवाइजर नवारो की कर दी बोलती बंद – Peter Navarro Fact Check Elon Musk X Platform India America Tariff Russia Trade NTCPM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से की बात, यूक्रेन सहित इन मुद्दों पर हुई चर्चा
देश

पापुआ न्यू गिनी के स्वतंत्रता दिवस पर चमका भारत का INS कदमत्त, मोबाइल फ्लीट रिव्यू की संभाली कमान – ins kadmatt leads mobile fleet review papua new guinea independence day ntc

पापुआ न्यू गिनी के 50वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय नौसेना के जहाज INS कदमत्त ने मोबाइल फ्लीट रिव्यू का नेतृत्व किया. स्वदेशी डिज़ाइन से बना यह एंटी-सबमरीन वॉरफेयर जहाज भारत और पापुआ न्यू गिनी की दोस्ती और समुद्री सहयोग का प्रतीक बना. 4 सितंबर 2025 को इस विशेष समारोह में नेतृत्व करने का गौरव INS कदमत्त को मिला.

इस दल में प्रमुख जहाज़ INS कदमत्त के साथ FNS ऑगस्टे बेनेबिग, HMPNGS गिल्बर्ट टोरोपो, HMPNGS टेड डिरो, HMPNGS रोचस लोकिनाप, VOEA नकाहाऊ कौला और HMAS चाइल्डर्स शामिल थे.

पोर्ट मोर्सेबी बंदरगाह में हुए इस बहुराष्ट्रीय कार्यक्रम में INS कदमत्त ने सीरियल संचालन अधिकारी (OCS) की ज़िम्मेदारी संभाली और पूरे आयोजन से जुड़ी चुनौतियों को सफलतापूर्वक निभाया.

01 सितंबर 2025 को ये ज़िम्मेदारी मिलने के बाद सभी जहाजों को सुरक्षित संचालन और सही युद्धाभ्यास के लिए पूरी जानकारी और स्पष्ट आदेश दिए गए.

बंदरगाह में की गई तैयारी का नतीजा ये रहा कि 5 देशों के 7 युद्धपोत एक सीधी लाइन में, एक-दूसरे से 600 गज की दूरी पर, तय समय पर रवाना हुए और अपने सलामी स्थलों तक पहुंचे. इसके बाद सभी जहाज सुरक्षित आगे बढ़े और कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा हुआ.

ये आयोजन दिखाता है कि भारतीय नौसेना बहुराष्ट्रीय माहौल में काम करने में सक्षम है. साथ ही एक प्रशिक्षित और पेशेवर बल के रूप में उसकी पहचान है. यह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समान सोच वाली नौसेनाओं के साथ उसकी बढ़ती साझेदारी और एक भरोसेमंद सुरक्षा भागीदार के रूप में उसकी अहमियत को भी साबित करता है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88