Monday 08/ 09/ 2025 

ताजमहल तक पहुंचा यमुना का पानीओडिशा: समुद्र से मिला चीनी नाविक का शव, कई दिनों से था लापताCM रेखा की मीटिंग में पति की मौजूदगी पर AAP का रिएक्शन"अपमान को इतनी जल्दी…", भारत-अमेरिका संबंधों पर ट्रंप के "नए लहजे" को लेकर शशि थरूर का बयानमथुरा में खतरे के निशान से ऊपर यमुना, घर-बाजार पानी-पानी, सड़क पर उतरी नावचंद्रग्रहण के दिन बिरयानी और मछली बनाने पर बवाल, भीड़ ने घर पर किया हमला, परिवार को पीटाN. Raghuraman’s column – Is it time to start ‘Mental Floss classes’ at every level? | एन. रघुरामन का कॉलम: क्या यह हर स्तर पर ‘मेंटल फ्लॉस क्लास’ शुरू करने का समय है?मणिपुर के राज्यपाल ने की अधिकारियों और बीजेपी विधायकों संग बैठक, पीएम के संभावित दौरे पर हुई चर्चा – manipur governor meeting officials bjp mlas possible pm visit ntcChandra grahan 2025: पूरे 82 मिनट तक लाल दिखा चंद्रमा, लगा सबसे लंबा चंद्र ग्रहण, जानें क्यों था खास?‘इजरायल से खत्म कर दें हर रिश्ता…’, ईरान के सुप्रीम लीडर की मुस्लिम देशों से अपील – iran supreme leader khamenei israel muslim countries cut ties ntc
देश

पंजाब में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का खास गुर्गा गिरफ्तार, 5 पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद – notorious gangster goldy brar associate arrested punjab police opnm2

पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नेटवर्क पर बड़ा वार किया है. रविवार को गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स (AGTF) ने एक अहम ऑपरेशन में उसके करीबी सहयोगी बलजिंदर सिंह उर्फ रैंच को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से .32 बोर की पांच पिस्तौलें और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए.

पंजाब पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने जानकारी दी कि बलजिंदर सिंह बठिंडा के माही नांगल का रहने वाला है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है. उस पर भारतीय दंड संहिता और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. रैंच गोल्डी बराड़ के गिरोह के लिए अवैध हथियारों की सप्लाई में सक्रिय रूप से शामिल था.

डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह साफ हुआ है कि बरामद हथियार गोल्डी बराड़ के इशारे पर खरीदे गए थे. इस सप्लाई चेन को उसका मुख्य सहयोगी मलकीत सिंह उर्फ कित्ता भानी ऑपरेट कर रहा था, जो इस वक्त कपूरथला जेल में बंद है. वहीं से गिरोह को निर्देश दे रहा था. इस गिरोह का मकसद पंजाब में शांति और सद्भाव को बिगाड़ना था. 

Gangster Goldy Brar

उन्होंने कहा कि पुलिस अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरे गठजोड़ और इसके पीछे छिपे चेहरों का पर्दाफाश किया जा सके. ऑपरेशन के बारे में विस्तार से बताते हुए एडीजीपी प्रमोद बान ने कहा कि डीएसपी जसपाल सिंह की अगुवाई में एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. इस टीम को पुख्ता इनपुट मिला था.

इसमें पता चला कि गोल्डी गैंग पंजाब में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है. इसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई. श्री मुक्तसर साहिब जिले के मलौत-मुक्तसर रोड पर नए बाईपास फ्लाईओवर के नीचे से बलजिंदर उर्फ रैंच को दबोच लिया गया. उसके खिलाफ थाना सदर मलोट में शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 25(7)(8) के तहत केस दर्ज किया गया है. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88