Friday 12/ 09/ 2025 

टैरिफ पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, दुनिया को दिया यह गहरा संदेशN. Raghuraman’s column – Fitness at 50 and being active till 80, both are important | एन. रघुरामन का कॉलम: 50 की उम्र में फिटनेस और 80 तक सक्रिय रहना, दोनों महत्वपूर्ण हैंनेपाल में सुशीला कार्की या कोई और, किसके नाम पर बनेगी सहमति? देखें रिपोर्टभाजपा नेता अन्नामलाई ने थालापति विजय पर बोला हमला, कहा- 'वह सिर्फ वीकेंड पर ही…'Column by Ashwini Vaishnav – Northeast is no longer a remote frontier region | अश्विनी वैष्णव का कॉलम: अब सुदूर सीमांत का एक क्षेत्र नहीं रह गया है पूर्वोत्तरअमेरिका की नेवल एकेडमी में अंधाधुंध फायरिंग, कई लोग घायलआज उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णन, राष्ट्रपति भवन में मौजूद होंगे ये बड़े नेताDerek O’Brien’s column – Something can be learned even from political opponents | डेरेक ओ ब्रायन का कॉलम: राजनीतिक विरोधियों से भी कुछ सीखा ही जा सकता हैभागा और फिर लगा दी छलांग… ट्रंप के जिगरी दोस्त चार्ली कर्क के हत्यारे का वीडियो आया सामने – Charlie Kirk Killer Video Utah University Trump Friend Conservative US ntcRajat Sharma's Blog : नेपाल में अन्तरिम सरकार को लेकर सस्पेन्स
देश

भागा और फिर लगा दी छलांग… ट्रंप के जिगरी दोस्त चार्ली कर्क के हत्यारे का वीडियो आया सामने – Charlie Kirk Killer Video Utah University Trump Friend Conservative US ntc

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जिगरी दोस्त चार्ली कर्क (Charlie Kirk) की हत्या ने गन वायलेंस और सिक्योरिटी को लेकर नए सिरे से बहस छेड़ दी है. कर्क की यूटा यूनिवर्सिटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब शूटर का मौके से फरार होते एक वीडियो वायरल हो रहा है.

कर्क की हत्या की जांच कर रही एफबीआई की टीम ने एक नया वीडिया जारी किया है, जिसमें कर्क की हत्या के कुछ सेकंड बाद ही एक एक संदिग्ध को यूटा यूनिवर्सिटी की छत से भागते देखा जा सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि संदिग्ध पहले तो भागता है और फिर कैंपस से छत से छलांग लगा देता है.

कंजरवेटिव चार्ली कर्क की यूटा वैली यूनिवर्सिटी में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह छात्रों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्हें सुनने के लिए कैंपस में लगभग तीन हजार लोग जुटे थे. यह कार्यक्रम कैंपस में खुले में हो रहा था. 

एफबीआई का कहना है कि यह काम किसी स्किल्ड शूटर का है, जो काले कपड़ों में छत पर छिपा था. FBI ने इसे प्रोफेशनल हिट बताया, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं है. एफबीआई ने एक लाख डॉलर का इनाम घोषित किया है. 

चार्ली कर्क टर्निंग पॉइंट यूएसए (TPUSA) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे. यह एक छात्र संगठन है जिसका मकसद लिबरल अमेरिकी कॉलेजों में कंजर्वेटिव विचारधारा का प्रचार-प्रसार करना है. वह 32 साल के थे और ट्रंप के करीबियों में से एक थे. वह अमेरिका के सबसे हाई प्रोफाइल कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट और मीडिया पर्सनैलिटीज में से एक थे।.

कर्क के पिता आर्किटेक्ट थे. उन्होंने शिकागो के एक कॉलेज से पढ़ाई की लेकिन राजनीति में आने के लिए पढ़ाई छोड़ दी. कर्क ने 2020 में ‘The Maga Doctrine’ किताब लिखी थी, जिसमें ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का भी जिक्र था. चार्ली और उनकी टीम ने पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप और रिपब्लिकन उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने में भी अहम भूमिका निभाई थी. 

कर्क अपने विवादित बयानबाजी के लिए हमेशा चर्चा में रहते थे. उनके धुर दक्षिणपंथी विचारों की वजह से वह हमेशा लिबरल्स के निशाने पर रहते थे. वह स्लेवरी से लेकर गर्भपात, महिला विरोधी बयानों और रंगभेद पर की गई अपनी टिप्पणियों की वजह से विवादित थे.

—- समाप्त —-




Source link

Check Also
Close



TOGEL88