Thursday 18/ 09/ 2025 

दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने गए थे गोल्डी बराड़ गैंग के 5 शूटर, सामने आई पूरी प्लानिंगChetan Bhagat’s column: We should learn from the mistakes of our neighbouring countries | चेतन भगत का कॉलम: हम पड़ोसी देशों की गलतियों से सबक सीखेंLahori Zeera Success Story: 10 रुपये की बोतल… तीन भाइयों ने मिलकर मचाया ऐसा तहलका, अब गली-गली में चर्चा! – Success Story From Desi Flavour to rs10 Bottle Lahori Zeera the Rising Star of India Beverage Market tutaपाकिस्तान और सऊदी अरब के रक्षा समझौते पर आया भारत का पहला बयान, जानें क्या कहाN. Raghuraman’s column: How can we expect young people to perform well in difficult times? | एन. रघुरामन का कॉलम: हम ये उम्मीद कैसे करें कि युवा परेशानी में भी बेहतर प्रदर्शन करें?चेहरे पर मुस्कान और हाथ में क्रिप्टोकॉइन… अमेरिकी संसद के बाहर लगा ट्रंप का 12 फुट ऊंचा गोल्डन स्टैच्यू – donald trump bitcoin statue federal reserve interest rate cut ntcभारत के पड़ोस में फिर आया भूकंप, घर से निकल भागने लगे लोग; जाने कितनी थी तीव्रताPt. Vijayshankar Mehta’s column – One should know how to use one’s power at every age | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: हर उम्र में अपनी शक्ति का उपयोग करना आना चाहिएगुरु नानक देव की पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं को करतारपुर आने दें भारत, पाकिस्तानी सिख नेताओं की अपील – Kartarpur Corridor Pakistan Sikh Leaders Guru Nanak Death Anniversary Darbar Sahib NTC3 दिन तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ के बाद हार्ट अटैक, रिटायर्ड महिला डॉक्टर की मौत के बाद भी कॉल करते रहे स्कैमर्स
देश

चेहरे पर मुस्कान और हाथ में क्रिप्टोकॉइन… अमेरिकी संसद के बाहर लगा ट्रंप का 12 फुट ऊंचा गोल्डन स्टैच्यू – donald trump bitcoin statue federal reserve interest rate cut ntc

अमेरिकी कैपिटल यानी अमेरिका की संसद के बाहर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 12 फुट ऊंची एक सुनहरी प्रतिमा लगाई गई है, जिसमें वह एक हाथ में बिटकॉइन पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. यह प्रतिमा भीड़ का ध्यान अपनी ओर खींच रही है और विवादों में आ गई है. 

ट्रंप की इस मूर्ति का अनावरण ऐसे समय में हुआ है जब फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट की कटौती का ऐलान किया है. एबीसी से जुड़े WJLA की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतिमा को क्रिप्टोकरेंसी निवेशकों ने फंड किया है.

क्यों लगाई गई प्रतिमा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, आयोजकों ने कहा कि इस मूर्ति का उद्देश्य डिजिटल करेंसी, मोनेटरी पॉलिसी और वित्तीय बाजारों में संघीय सरकार की भूमिका पर बहस छेड़ना है. समूह के सदस्यों का कहना है कि यह प्रतिमा ट्रंप के क्रिप्टोकरेंसी के प्रति खुले समर्थन को एक ट्रिब्यूट है और पूरे दिन लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रहेगी.

दिसंबर 2024 के बाद पहली कटौती

सोशल मीडिया पर इस मूर्ति की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए गए हैं, जिनमें राष्ट्रपति के क्रिप्टोकरेंसी समर्थन की प्रशंसा की गई है. दिसंबर 2024 के बाद पहली बार, फेडरल रिजर्व ने अपनी मुख्य ब्याज दर में एक चौथाई अंक की कटौती का ऐलान किया. इस कटौती से शॉर्ट-टर्म ब्याज दर 4.3% से घटकर करीब 4.1% हो जाएगी.

ट्रंप के रिएक्शन का इंतजार

सेंट्रल बैंक ने यह भी साफ किया है कि इस साल दो और कटौतियों की योजना है, लेकिन 2026 में सिर्फ एक बार कटौती होगी. यह वॉल स्ट्रीट के लिए निराशाजनक हो सकता है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी केंद्रीय बैंक प्रमुख (फेड चेयर) के बीच का रिश्ता लगातार हमलों और आलोचनाओं से भरा रहा है. हालांकि अब सबकी नजरें इस पर हैं कि फेड अधिकारियों (जिनका नेतृत्व जेरोम पॉवेल कर रहे हैं) के ब्याज दर कम करने के फैसले पर ट्रंप कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



TOGEL88