Monday 06/ 10/ 2025 

कौन हैं फिरोजाबाद के ASP अनुज चौधरी? एनकाउंटर के दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली – Who is Firozabad ASP Anuj Chaudhary bullet pierced bulletproof vest during encounter lclamIndian Air Force का 93वां वायुसेना दिवस, ऑपरेशन सिंदूर के वीर योद्धाओं को होगा समर्पित, दिए जाएंगे वीरता पुरस्कारसंघ के 100 साल: कैसे गांधी भक्त महिला ने खड़ा कर दिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समानांतर संगठन – rss 100 years history laxmikant kelkar gandhi follower women wing ntcpsmमहिला को छूते हुए निकल गया ट्रैवलर, आगे जाकर पलटा; सामने आया हैरान कर देने वाला CCTV फुटेज‘कुत्ता तो तू ही फेंकेगा’, भाई को तमंचा दिखाकर बोला शख्स और चला दी गोली… – shahjahanpur cousin murder over dog carcass lclkअचानक बंगाल-बिहार से नेपाल तक तबाही वाली बारिश क्यों हुई? खासकर फसलों के लिए ज्यादा नुकसानदेह ये बारिश – Why did the sudden devastating rains strike from Bengal Bihar to Nepalरुद्रप्रयाग में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर खाई में गिरी कार, एक की गई जान, 5 जख्मीछात्र को बुरी तरह पीटा, पुलिस की बर्बरता का Videoगरज-चमक के साथ होगी बारिश, गिरेंगे ओले, दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार का जानिए 3 दिन के मौसम का हालN. Raghuraman’s column – Dashcams speak louder than words in road accidents | एन. रघुरामन का कॉलम: सड़क दुर्घटनाओं में शब्दों से बड़ा सच ‘डैशकैम’ बोलता है
देश

‘कुत्ता तो तू ही फेंकेगा’, भाई को तमंचा दिखाकर बोला शख्स और चला दी गोली… – shahjahanpur cousin murder over dog carcass lclk

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. मामूली विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया. कुत्ते के शव को हटाने को लेकर दो चचेरे भाइयों के बीच शुरू हुई कहासुनी में एक की जान चली गई. घटना रविवार देर रात सदर बाजार थाना क्षेत्र के बडूजाई मोहल्ले की है.

 ‘कुत्ता तो तू ही फेंकेगा’

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि मृतक प्रमोद सक्सेना (45) और आरोपी विवेक सक्सेना रिश्ते में चचेरे भाई थे. तीन दिन पहले विवेक ने अपनी कार से गलती से एक आवारा कुत्ते को कुचल दिया था. जब प्रमोद ने उससे मरे हुए कुत्ते का शव हटाने को कहा तो दोनों के बीच तीखी बहस हो गई. यह विवाद धीरे-धीरे गहरी रंजिश में बदल गया.

नशे में धुत भाई ने मार दी गोली

रविवार की रात शराब के नशे में धुत विवेक प्रमोद के घर पहुंचा और वहां झगड़ा करने लगा. आरोप है कि इसी दौरान उसने अवैध देशी तमंचे से प्रमोद पर गोली चला दी. गोली लगते ही प्रमोद लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की.

गोली मारने के बाद भाई फरार

शाहजहांपुर के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी विवेक सक्सेना है, जो फरार है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है. रिश्तेदारी में हुए इस खून-खराबे ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL