Monday 06/ 10/ 2025 

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर वकील ने की जूता फेंकने की कोशिश, चिल्ला कर कहा- सनातन का नहीं चलेगा अपमानदिल टूटने पर अमाल ने ल‍िखा था आल‍िया की फिल्म का गाना, बोले- वो दर्द सच्चा था… – amaal mallik roke na ruke naina song varun dhawan alia bhatt tmovjदेश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, जानें हर सीट की पूरी डिटेलकौन हैं फिरोजाबाद के ASP अनुज चौधरी? एनकाउंटर के दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली – Who is Firozabad ASP Anuj Chaudhary bullet pierced bulletproof vest during encounter lclamIndian Air Force का 93वां वायुसेना दिवस, ऑपरेशन सिंदूर के वीर योद्धाओं को होगा समर्पित, दिए जाएंगे वीरता पुरस्कारसंघ के 100 साल: कैसे गांधी भक्त महिला ने खड़ा कर दिया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समानांतर संगठन – rss 100 years history laxmikant kelkar gandhi follower women wing ntcpsmमहिला को छूते हुए निकल गया ट्रैवलर, आगे जाकर पलटा; सामने आया हैरान कर देने वाला CCTV फुटेज‘कुत्ता तो तू ही फेंकेगा’, भाई को तमंचा दिखाकर बोला शख्स और चला दी गोली… – shahjahanpur cousin murder over dog carcass lclkअचानक बंगाल-बिहार से नेपाल तक तबाही वाली बारिश क्यों हुई? खासकर फसलों के लिए ज्यादा नुकसानदेह ये बारिश – Why did the sudden devastating rains strike from Bengal Bihar to Nepalरुद्रप्रयाग में पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आकर खाई में गिरी कार, एक की गई जान, 5 जख्मी
देश

कौन हैं फिरोजाबाद के ASP अनुज चौधरी? एनकाउंटर के दौरान बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली – Who is Firozabad ASP Anuj Chaudhary bullet pierced bulletproof vest during encounter lclam

यूपी के फिरोजाबाद में तैनात एएसपी (ग्रामीण) अनुज चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. नरेश नाम के बदमाश का एनकाउंटर करने के दौरान वो बाल-बाल बच गए. नरेश की गोली उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में जा धंसी. गनीमत रही कि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं, इस एनकाउंटर में बदमाश नरेश मारा गया. आइए जानते हैं अनुज चौधरी के बारे में… 

बता दें कि हाल ही में संभल के चंदौसी सर्किल में तैनात रहे अनुज चौधरी का प्रमोशन हुआ है. वो सीओ से एएसपी हो गए हैं. उन्हें फिरोजाबाद जिले में तैनाती मिली है. संभल में रहते हुए चौधरी काफी चर्चा में रहे थे. जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद उनके सख्त तेवरों से बवालियों में डर का माहौल था. एक इंटरव्यू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी उनकी तारीफ की थी. 

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: पीस कमेटी के सामने बोले संभल CO अनुज चौधरी- ईद की सेवइयां खिलाने के लिए, होली की गुजिया भी खानी होगी!

अर्जुन अवॉर्डी अनुज चौधरी 2012 में स्पोर्ट्स कोटे से PPS अफसर के रूप में पुलिस सेवा में आए थे. संभल में हुई हिंसा के बाद उनकी भूमिका और कड़ी कार्रवाई ने उन्हें राज्य स्तर पर चर्चा में ला दिया था. इसके अलावा, किष्किंधा रथयात्रा के दौरान हाथ में गदा लेकर चलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. होली पर उन्होंने रंग से बचने के लिए समुदाय विशेष के लोगों से घरों में रहने के लिए कह दिया था. विपक्ष ने इसपर सवाल भी उठाए थे. 
 
चौधरी न केवल एक सख्त पुलिस अधिकारी माने जाते हैं, बल्कि वो अपने खेल और फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. अनुज चौधरी का सीओ से ASP बनना उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है. विभाग में उनके साथी अफसरों का मानना है कि वो जहां भी तैनात होंगे, वहां कानून-व्यवस्था को मजबूती से कायम रखेंगे. इसकी बानगी बीते दिन फिरोजाबाद एनकाउंटर के दौरान देखने को मिली. 

यह भी पढ़ें: होली के रंग और जुमे की नमाज… संभल में कैसे हैं हालात? CO अनुज चौधरी बोले- किसी को कोई दिक्कत नहीं

मालूम हो कि मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव निवासी पहलवान अनुज चौधरी ने कुश्ती में शानदार करियर बनाया. उन्होंने 2002 और 2010 के नेशनल गेम्स में दो सिल्वर मेडल और एशियाई चैंपियनशिप में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते. वह 1997 से 2014 तक लगातार नेशनल चैंपियन रहे.  

उन्हें 2001 में लक्ष्मण अवॉर्ड और 2005 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उनकी इन उपलब्धियों के बाद, उन्हें स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी मिली और वह 2012 बैच के डिप्टी एसपी बनाए गए. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL