देश
अखिलेश यादव- आजम खान की 23 महीने बाद मुलाकात, क्या बन गई बात? देखें

अखिलेश यादव- आजम खान की 23 महीने बाद मुलाकात, क्या बन गई बात? देखें
अखिलेश यादव आज रामपुर पहुंचे और आजम खान से 23 महीने बाद मुलाकात की. यह मुलाकात आजम खान के घर पर डेढ़ घंटे तक चली. अखिलेश यादव ने आजम खान को पार्टी का धड़क बताया और कहा कि उनके साथ हमेशा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि आजम खान पर लगे सभी झूठे मुकदमे वापस होंगे. आजम खान के जेल में रहते हुए और रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी से नाराजगी की खबरें थीं/ इस मुलाकात से आजम खान के समाजवादी पार्टी छोड़ने की अटकलों पर विराम लग गया.