Saturday 18/ 10/ 2025 

प्यार, धोखा और कत्ल! यूट्यूबर प्रेमी ने महिला साथी की गला दबाकर की हत्या, फिर फंदे पर टांग दिया शव – youtuber pushpa murder case lover killed in sonipat lclcnपाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश, अब नहीं आएगी नींद, इंडियन आर्मी को मिली BrahMos Missile, देखें तस्वीरेंGill पर Suryakumar Yadav ने दिया बड़ा बयान!RSS के मार्च में हिस्सा लेने पर पंचायत विकास अधिकारी सस्पेंड, विभागीय जांच के आदेशN. Raghuraman’s column – Are adults also liking candy this Diwali? | एन. रघुरामन का कॉलम: क्या इस दीपावली में बड़े लोग भी कैंडी पसंद कर रहे हैं?Dhanteras 2025: कौन हैं धन के देवता कुबेर? जिनकी उपासना के बिना अधूरा है धनतेरस का पर्व – dhanteras 2025 date kuber devta significance on this day puja shubh muhurat tvisg18 अक्टूबर को तेलंगाना बंद है: हैदराबाद और अन्य जगहों पर जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद है?Sanjay Kumar’s column – Bihar election results are difficult to predict | संजय कुमार का कॉलम: बिहार चुनाव परिणामों की  भविष्यवाणी करना कठिन हैडॉक्टर पति का ‘परफेक्ट मर्डर’ प्लान! 6 महीने बाद ऐसे खुला हत्या का राजदिवाली पर गुजरात-महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम
देश

कैरिबियाई सागर में अमेरिका ने फिर किया हमला… ड्रग तस्करी कर रही शिप को बनाया निशाना – us attack drug smuggling ship caribbean sea venezuela tension ntc

अमेरिकी सेना ने कैरिबियाई सागर में एक संदिग्ध ड्रग तस्करी वाली नाव पर सैन्य हमला किया है. अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि इस हमले में पहली बार कुछ लोग जिंदा बचे हैं, जो अब तक के सभी हमलों से अलग है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारी ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि इस हमले की जानकारी सीमित है, लेकिन अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या अमेरिकी सेना ने जीवित बचे लोगों की मदद की या वे अब अमेरिकी हिरासत में हैं. 

हालांकि पेंटागन ने फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. अमेरिकी रक्षा विभाग ने पहले जिन लोगों को निशाना बनाया था, उन्हें ‘नार्को-टेररिस्ट’ (नशा-आतंकवादी) बताया था.

अब तक 27 लोगों की मौत, कानूनी विवाद गहराया

इससे पहले अमेरिका ने वेनेजुएला के पास संदिग्ध ड्रग बोट्स पर किए गए हमलों में कम से कम 27 लोगों को मार गिराया था. इन हमलों को लेकर कई कानूनी विशेषज्ञों और डेमोक्रेट सांसदों ने सवाल उठाए थे कि क्या ये कार्रवाइयां युद्ध कानूनों के अनुरूप हैं.

वहीं, ट्रंप प्रशासन का तर्क है कि अमेरिका पहले से ही वेनेजुएला के नशा-आतंकवादी समूहों के खिलाफ युद्ध में शामिल है, इसलिए ये हमले वैध हैं. ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी वीडियो में पहले हुए हमलों में नावों को पूरी तरह नष्ट होते दिखाया गया था, और किसी के बचने की रिपोर्ट नहीं थी. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL