Friday 24/ 10/ 2025 

Rajat Sharma's Blog | PVC Guns ने आंखों की रोशनी छीन ली: गुनहगार कौन?‘फॉर्म में आना होगा, कम्पटीशन तगड़ा…’, विराट कोहली को रवि शास्त्री ने दी वॉर्निंग – ravi shastri warns virat kohli over poor form ind vs aus tspoaअब इस प्लेन से ट्रेनिंग लेंगे इंडियन एयरफोर्स के जांबाज, तमाम खासियतों से लैस है ये विमानस्टाइलिश लुक में नजर आईं सिंगर शिबानी कश्यपउत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड! महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का ताजा हालसंघ के 100 साल: जब RSS का साथ छोड़कर चुपचाप चले गए थे गुरु गोलवलकर – Rss 100 years story guru golwalkar sangh ram krishna mission bengal ntcpplछठ महापर्व को लेकर पीएम मोदी ने की ऐसी खास अपील, बिहार के लोगों को होगा गर्व, दुनिया सुनेगी छठी मइया के गीतPt. Vijayshankar Mehta’s column – Whether something is sudden or incomplete, look for God in both. | पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: कुछ अचानक हो या अपूर्ण, दोनों में ही ईश्वर को देखोHyundai Venue: मॉर्डन लुक… मस्कुलर डिज़ाइन! बड़े बदलाव के साथ आ रही है नई वेन्यू, टीजर आउट – Hyundai Venue Next Gen Officially Teased Ahead Of Launch Price Featuresआंध्र प्रदेश: करनूल में बाइक से टकराई बस, जलकर हो गई खाक, 20 यात्रियों की कैसे हुई मौत! अब होगी जांच
देश

क्या 75 फीसदी अग्निवीरों को परमानेंट करने का आएगा प्रस्ताव? अटकलों पर आई सेना की सफाई – indian army agniveer retention fake news 75 percent permanent proposal clarification media reports ntc

सेना ने एक मीडिया रिपोर्ट पर सफाई दी है जिसमें दावा किया गया था कि 75 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी यानी परमानेंट करने का प्रस्ताव सेना कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में रखा जाएगा. सेना ने इस खबर को पूरी तरह झूठा और अटकलों पर आधारित बताया है.

सेना ने कहा कि मीडिया में 23 अक्टूबर 2025 को एक समाचार चैनल पर छपी खबर, “सेना कमांडरों की बैठक में चर्चा: अग्निवीर रिटेंशन दर 25% से बढ़ाकर 75 फीसदी करने का प्रस्ताव” पूरी तरह गलत है.

सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि इस तरह की रिपोर्ट न सिर्फ भ्रामक हैं, बल्कि बेहद गैर-जिम्मेदाराना भी है. सेना कमांडरों की कॉन्फ्रेंस एक गोपनीय और बंद दरवाजे के भीतर होने वाली बैठक होती है, जिसकी चर्चा बाहर पब्लिक रूप से नहीं की जाती.

सेना ने यह भी साफ कहा कि रिपोर्ट में बताए गए ज्यादातर मुद्दे गलत हैं, जिनमें अग्निवीरों की स्थायी नियुक्तियों का प्रतिशत बढ़ाने वाला बिंदु भी शामिल है. सेना ने कहा कि यह रिपोर्ट केवल सनसनी फैलाने के लिए बनाई गई है और इसका सच्चाई से कोई संबंध नहीं है.

यह भी पढ़ें: मेरठ में चल रहा था अग्निवीर भर्ती के लिए भर्ती का रैकेट, पकड़ा गए गैंग के दो मेंबर

रिपोर्ट में क्या था?

रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि जैसलमेर में होने वाली सेना कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में कुछ बड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इनमें मुख्य रूप से तीन बातें शामिल थीं:

पहली बात: अग्निवीरों को स्थायी नौकरी में रखने की दर को मौजूदा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक करने का प्रस्ताव. यानी अभी जहां सिर्फ 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी नौकरी दी जाती है, उसे बढ़ाकर 75 फीसदी करने की बात कही गई थी.

दूसरी बात: तीनों सेनाओं (थल सेना, वायु सेना और नौसेना) के बीच तालमेल और संयुक्त कार्रवाई को और मजबूत बनाने के उपाय.

तीसरी बात: मिशन सुदर्शन चक्र के क्रियान्वयन की समीक्षा करना, यानी यह देखना कि यह योजना कितनी सफलता से लागू हो रही है.

रिपोर्ट में कहा गया था कि ये तीनों मुद्दे सेना कमांडर्स की बैठक के एजेंडे में प्रमुखता से शामिल होंगे.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL