Saturday 25/ 10/ 2025 

थर-थर कांपेगा पाकिस्तान, बॉर्डर पर युद्धाभ्यास करने जा रही भारतीय सेना; जारी किया NOTAMArtificial Rain कितनी खतरनाक?लोंगेवाला में भारतीय सेना का ‘थार शक्ति’ युद्धाभ्यास, रक्षा मंत्री बोले- 'पाकिस्तान ने हिमाकत की तो तबाह हो जाएगा'क्या कर्पूरी ठाकुर बने बिहार में BJP के EBC आइकॉन? समस्तीपुर से मोदी का सियासी संदेश समझ‍िए – Bihar election Narendra Modi EBC voters Karpoori Thakur Samastipur ntcpmmRajat Sharma's Blog | PVC Guns ने आंखों की रोशनी छीन ली: गुनहगार कौन?‘फॉर्म में आना होगा, कम्पटीशन तगड़ा…’, विराट कोहली को रवि शास्त्री ने दी वॉर्निंग – ravi shastri warns virat kohli over poor form ind vs aus tspoaअब इस प्लेन से ट्रेनिंग लेंगे इंडियन एयरफोर्स के जांबाज, तमाम खासियतों से लैस है ये विमानस्टाइलिश लुक में नजर आईं सिंगर शिबानी कश्यपउत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड! महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का ताजा हालसंघ के 100 साल: जब RSS का साथ छोड़कर चुपचाप चले गए थे गुरु गोलवलकर – Rss 100 years story guru golwalkar sangh ram krishna mission bengal ntcppl
देश

Apple का बड़ा कदम, रिमूव कर दिए ये वायरल डेटिंग ऐप्स, ये है बैन की वजह – Apple bans viral Tea dating apps after complaints ttecr

इस साल की शुरुआत में लॉन्चिंग के साथ ही वायरल होने वाले ऐप्स को अब Apple ने ऑफिशियल ऐप स्टोर से रिमूव कर दिया है. इन दोनों वायरल डेटिंग ऐप्स के नाम Tea और TeaOnHer हैं. ऐपल ने इनको अपने दुनियाभर के ऐप स्टोर से रिमूव कर दिया है. इन ऐप्स को खासतौर से महिलाओं के लिए तैयार किया गया था. 

कंपनी ने यह कदम यूजर्स की कंप्लेंट के बाद उठाया है. कई यूजर्स ने बड़े ही गंभीर मुद्दों को उठाया बताया है कि यह प्राइवेसी नियम का उल्लंघन कर रहा है. लंबी जांच के बाद ऐपल ने 21 अक्टूबर को इस ऐप्स को हटाने का फैसला किया है. अब आईफोन यूजर्स को ये ऐप्स एक्सेस करने को नहीं मिलेंगे.  

रातों रात वायरल हो गए थे ये ऐप्स 

इस साल की शुरुआत में ये दोनों डेटिंग ऐप्स रातों-रात वायरल हो गए. इनमें एक खास फीचर था, जिसकी मदद से यूजर्स जिसे डेट कर रहे हैं, उसका फीडबैक ऐप्स पर पोस्ट कर सकते थे. 

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन कैमरे में तुरंत बदल लें ये सेटिंग्स, दिवाली पर आएंगी खूबसूरत तस्वीरें, फोन सस्ता हो या महंगा फर्क नहीं पड़ेगा

ऐप एनालिटिक्स फर्म Appfigures के मुताबिक,  Apple की तरफ से इन ऐप्स को रिमूव करने की वजह बताई गई है. इन ऐप्स को लेकर यूजर्स की कंप्लेंट रिसीव हो रही थीं. इन ऐप्स ने प्राइवेसी के कुछ नियमों को भी तोड़ा है. 

नाबालिगों की पर्सनल डिटेल्स दिखाई 

रिपोर्ट में ये भी दावा किया है कि नाबालिगों की निजी जानकारी इन प्लेटफॉर्म्स पर नजर आ रही थीं. कंपनी ने कई बार इसके डेवलपर्स से कॉन्टैक्ट किया और वॉर्निंग भी दी. लेकिन यूजर्स कंप्लेंट में इजाफा होता रहा, जिसके बाद ऐपल ने इन ऐप्स को रिमूव करने का फैसला लिया. 

यह भी पढ़ें: OnePlus के इन स्मार्टफोन्स में मिलने वाला Oxygen OS 16 अपडेट, कंपनी ने जारी की लिस्ट

ऐप स्टोर के इन नियमों को तोड़ा है 

Apple ने TechCrunch से पुष्टि की कि दोनों ऐप्स ने App Store के नियमों को तोड़ा है. ये नियम कंटेंट मॉडरेशन, यूजर प्राइवेसी और ओवरऑल कंप्लायंस से जुड़ी थीं. Tea ऐप की लॉन्चिंग 2023 में हुई थी. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां महिलाएं डेटिंग ऐप्स पर मिले पुरुषों के बारे में अपने एक्सपीरियंस शेयर करती हैं. इनको रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग के रूप में दिखाया जाता था. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL