Monday 27/ 10/ 2025 

ट्रंप के टैरिफ ने ASEAN और चीन को करीब ला दिया, बोले एनालिस्ट्स – US Trump tariffs push ASEAN China closer together analysts ntcजंगली हाथी ने बस पर हमला किया, बाल-बाल बची 50 से ज्यादा यात्रियों की जानदिल्ली में छठ पर्व को लेकर क्या हैं खास इंतजाम? सीएम रेखा गुप्ता ने बतायाकर्नाटक के मंत्रिमंडल में होने वाला है बदलाव? जानें डिप्टी CM शिवकुमार ने क्या कहाChhath Puja 2025: छठ पर्व के तीसरे दिन अस्तगामी सूर्य का अर्घ्य, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि – Chhath 2025 third day puja surya arghya Vidhi shubh muhurt upay significance tvisuमानसून के दौरान सामान्य से 8% ज्यादा बारिश, दिसंबर तक जारी रहेगा सिलसिला, जानें क्या है इसकी वजह?PM मोदी ने आसियान समिट में समुद्री सहयोग का किया ऐलान, चीन को दिया कड़ा संदेश?'21वीं सदी भारत और आसियान की सदी', आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, जानें और क्या बोलेपवन सिंह-खेसारी के बाद अक्षरा सिंह रखेंगी राजनीति में कदम, किस पार्टी का देंगी साथ? बोलीं- कोई शक… – After pawan singh khesari lal yadav akshara singh will join politics tmovaभारत के इस राज्य में तड़के भूकंप से हिली धरती, महज 5 किमी थी गहराई
देश

पवन सिंह-खेसारी के बाद अक्षरा सिंह रखेंगी राजनीति में कदम, किस पार्टी का देंगी साथ? बोलीं- कोई शक… – After pawan singh khesari lal yadav akshara singh will join politics tmova

बिहार में चुनावी माहौल है, छपरा से खेसारी लाल यादव आरजेडी पार्टी के लिए तो वहीं काराकाट विधानसभा सीट से पवन सिंह नहीं तो उनकी पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि पवन बीजेपी पार्टी को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन अब क्या अक्षरा सिंह भी राजनीति में कदम रखने वाली हैं, अगर हां तो वो किस पार्टी को अपना समर्थन देंगी? लल्लनटॉप से अक्षरा ने अपने पॉलिटिकल व्यूज शेयर किए. 

राजनीति करेंगी अक्षरा सिंह?

अक्षरा सिंह ने छठ महापर्व का महत्व समझाया और कहा कि वो हमेशा व्रत रखती हैं. वो बोलीं- इसके मायने को जिसने समझ लिया ना वो इसे करने से कभी पीछे नहीं हटेगा. पूछे जाने पर कि क्या अक्षरा सिंह भी पॉलिटिकल फील्ड में कदम रखेंगी? तो अक्षरा ने साफ किया कि वो अभी तो नहीं लेकिन बाद में ये फैसला ले सकती हैं. वो बोलीं- अभी फिलहाल तो नहीं क्योंकि कोई इंटरेस्ट नहीं है. अक्षरा ने जोर देते हुए कहा फिलहाल नहीं. मतलब ये कि वो आगे राजनीति में जाने का मन बना सकती हैं. 

किस पार्टी के सपोर्ट में अक्षरा?

इसी के साथ अक्षरा ने अपनी राजनीतिक राय साझा की और बताया कि नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में काम हुआ है. ऐसा कोई कह ही नहीं सकता, इसमें कोई दो राय नहीं है कि नीतीश जी ने अच्छा काम नहीं किया, बिहार को बढ़ाने की कोशिश नहीं की. 

अक्षरा आगे बोलीं- प्रशांत किशोर मेरे दोस्त हैं, वो भी अच्छे हैं. मैं जन स्वराज पार्टी का प्रचार करने जा सकती हूं. पूछे जाने पर कि क्या रवि किशन जी ने फोन कर कहा कि प्रचार करने आना है, तो वो बोलीं कि- बीजेपी से भी कॉल आया है. अक्षरा से साथ ही पूछे जाने पर कि किस पार्टी की विचारधारा आपको अच्छी लगती है वो बोलीं कि- मैं हर पार्टी का प्रचार करने जाऊंगी. 

खेसारी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी अक्षरा?

अक्षरा ने बताया कि वो भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन वो उनका चुनाव प्रचार करने नहीं जाएंगी. क्योंकि उनकी ओर से अभी तक कोई कॉल नहीं आई है. साथ ही बताया कि वो मनोज तिवारी का समर्थन करने जा सकती हैं, उनसे बहुत करीबी संबंध हैं. 

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL