Monday 27/ 10/ 2025 

ISIS की खौफनाक साजिश का पर्दाफाश, ज्ञानवापी जज को 'काफिर' बताकर हत्या की दी गई धमकी; आतंकी अदनान पर FIRAaj Ka Tula Rashifal 27 October 2025: मन में नेगेटिव विचार ना पालें, जरूरी टिप- खर्चों को कंट्रोल करेंCyclone Montha: तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान मोंथा, इन राज्यों में अलर्ट, सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, सेना भी तैयारट्रंप के टैरिफ ने ASEAN और चीन को करीब ला दिया, बोले एनालिस्ट्स – US Trump tariffs push ASEAN China closer together analysts ntcजंगली हाथी ने बस पर हमला किया, बाल-बाल बची 50 से ज्यादा यात्रियों की जानदिल्ली में छठ पर्व को लेकर क्या हैं खास इंतजाम? सीएम रेखा गुप्ता ने बतायाकर्नाटक के मंत्रिमंडल में होने वाला है बदलाव? जानें डिप्टी CM शिवकुमार ने क्या कहाChhath Puja 2025: छठ पर्व के तीसरे दिन अस्तगामी सूर्य का अर्घ्य, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि – Chhath 2025 third day puja surya arghya Vidhi shubh muhurt upay significance tvisuमानसून के दौरान सामान्य से 8% ज्यादा बारिश, दिसंबर तक जारी रहेगा सिलसिला, जानें क्या है इसकी वजह?PM मोदी ने आसियान समिट में समुद्री सहयोग का किया ऐलान, चीन को दिया कड़ा संदेश?
देश

ट्रंप के टैरिफ ने ASEAN और चीन को करीब ला दिया, बोले एनालिस्ट्स – US Trump tariffs push ASEAN China closer together analysts ntc

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड प्रेशर से वैश्विक स्तर पर उथल-पुथल मची हुई है. ट्रंप ने कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगा रखा है. इन सबके बीच विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप के इस टैरिफ से आसियान देश और चीन करीब आ गए हैं.

विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप के टैरिफ की वजह से आसियान देशों और चीन की आर्थिक साझेदारी क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (RCEP) व्यापार समझौते की वजह से लगातार मजबूत हो रही है. अमेरिकी व्यापार संरक्षणवाद ने RCEP के भीतर आर्थिक एकीकरण को तेज कर दिया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार समझौता है, जिसमें सभी 15 सदस्य देशों ने संबंधों को और गहरा करने का संकल्प लिया है. कई अन्य अर्थव्यवस्थाओं ने इसमें शामिल होने के लिए आवेदन किया है.

मलेशिया में एशिया-पैसिफिक आर्थिक सहयोग (APEC) सचिवालय की पूर्व कार्यकारी निदेशक रेबेका स्टा मारिया का कहना है कि यह केवल समय की बात है कि सही मानदंड स्थापित किए जाएं ताकि हमारे साथ शामिल होने वाले पक्ष एक ही विचारधारा के हों और व्यापार व क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ावा देने के समान मूल सिद्धांतों को अपनाएं.

ASEAN के अन्य सदस्यों की तरह मलेशिया को अमेरिका के साथ अनिश्चित व्यापार साझेदारी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि टैरिफ में उतार-चढ़ाव हो रहा है. इस बीच, चीन और ASEAN ने अपने मौजूदा मुक्त व्यापार समझौते को उन्नत करने पर सहमति जताई है, जिसका उद्देश्य व्यापार और निवेश को और बढ़ावा देना है, साथ ही डिजिटल और हरित अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों को लक्षित करना है.

बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव कॉकस फॉर एशिया-पैसिफिक के निदेशक और वरिष्ठ फेलो बन नागारा का कहना है कि ASEAN ने यूरोपीय संघ को व्यापक रूप से चीन के सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार के रूप में विस्थापित कर दिया है, जो वर्तमान में यूरोपीय संघ-चीन व्यापार का 142 फीसदी और चीन-अमेरिका व्यापार का लगभग 190 फीसदी है. यह ट्रेंड जारी रहेगा. इसका मतलब यह नहीं है कि ASEAN अमेरिकी व्यापार या निवेश को ठुकराएगा. हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि ASEAN और अमेरिका के बीच भविष्य के संबंधों में अब एक नई सतर्कता का भाव रहेगा.

मलेशिया यूनिवर्सिटी के चाइना अध्ययन संस्थान के पूर्व उपनिदेशक पीटर टीसी चांग ने कहा कि ASEAN देश व्यापार युद्ध के प्रभाव से बचाव के लिए अपनी सप्लाई चेन को दोबारा दुरुस्त करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि इसका मध्यम और दीर्घकालिक प्रभाव यह है कि अमेरिका और व्यापक रूप से पश्चिमी नेतृत्व वाली आर्थिक व्यवस्था पर हमारा जो भरोसा था, वह गंभीर रूप से कमजोर हो गया है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL