Tuesday 02/ 12/ 2025 

पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति से की बात, कहा- भारत के लोग संकट की इस घड़ी में द्वीपीय राष्ट्र के साथ हैं खड़ेक्या है ‘जिहाद’ का मतलब, इस पर आमने-सामने क्यों हैं मौलाना मदनी और आरिफ मोहम्मद खानकर्नाटक में एक और ब्रेकफास्ट मीटिंग! अब डीके शिवकुमार के घर जाएंगे सिद्धारमैया, बन जाएगी बात?मेरठ में ब्यूटी पार्लर संचालिका की स्कूटी में दारोगा ने लगाई आग, पुलिसकर्मी पर 10 हजार मांगने का आरोप – meerut beauty parlour owner accuses cop of arson lohianagar lclarसंसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- 'वे जितना हारते जा रहे हैं, उतना…'MP में भरभराकर गिरा 50 साल पुराना पुललोकसभा में इस हफ्ते वंदे मातरम् पर होगी चर्चा, पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे-सूत्रबिजनौर: जामा मस्जिद के पास दो बाइक सवारों पर लाठी-डंडों से हमला, CCTV वीडियो वायरल – bijnor bike riders attacked near jama masjid cctv viral lclarआसाराम की जमानत के खिलाफ नाबालिग रेप पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट ने दी है 6 महीने की बेलबवाली गाने, रैलियों में हुड़दंग, SIR पर अलर्ट… बिहार के नतीजों से क्या-क्या सबक ले रहे हैं अखिलेश? – bihar election impact up politics akhilesh yadav style songs sir process ntcpkb
देश

16 लाख रुपये लेकर आरा जा रहा शख्स गिरफ्तार, क्या बिहार चुनाव में खपाने की थी योजना? – man arrested with 16 lakh rupees going to ara lclnt

बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी और देव दीपावली के मद्देनजर, भारतीय रेलवे की सुरक्षा एजेंसियां (RPF और GRP) पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं. इसी कड़ी में, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर एक बड़ी कार्रवाई हुई है, जहां एक युवक को 16 लाख रुपये कैश के साथ गिरफ्तार किया गया है.

भारी कैश, नहीं मिले वैध कागजात
आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग के दौरान, देर रात प्लेटफॉर्म पर एक संदिग्ध युवक नजर आया, जिसके पास एक झोला था. शक होने पर जब पुलिसकर्मियों ने झोले की तलाशी ली, तो अंदर प्लास्टिक के बंडलों में छुपाकर रखी गई 500 के नोटों की गड्डियां मिलीं. कुल बरामद कैश की कीमत लगभग 16 लाख रुपये है.

आरा जा रहा था युवक
युवक की पहचान बिहार के रहने वाले के रूप में हुई है, जो वाराणसी से बिहार के आरा जा रहा था. प्रभारी निरीक्षक (RPF, डीडीयू जंक्शन) प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि इतनी भारी रकम से संबंधित कोई भी वैध कागजात या दस्तावेज युवक पेश नहीं कर सका.

आयकर विभाग को दी गई सूचना
युवक को तुरंत गिरफ्तार कर कैश जब्त कर लिया गया है. पुलिस अब इस बात की गहन जांच कर रही है कि इतनी बड़ी नकदी का इस्तेमाल बिहार चुनाव में तो नहीं किया जाना था.

आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया, “संदिग्ध हालत में पकड़े गए व्यक्ति के पास से कुल 16 लाख रुपए बरामद हुए हैं, जिसका कोई वैध प्रपत्र नहीं था. चूंकि मामला आयकर विभाग से संबंधित है, इसलिए उन्हें सूचित कर दिया गया है. युवक ने पूछताछ में वाराणसी से आरा जाने की बात कबूल की है.”

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और युवक से जुड़े नेटवर्क की जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL