देश
Japan में आया भूकंपों का 'झुंड', जारी हुआ सुनामी का अलर्ट

जापान के पूर्वी तट पर आज एक बड़ा भूकंप आया. इसकी तीव्रता 6.8 था, जो इवाते प्रांत के यमादा शहर से 126 किलोमीटर पूर्व में समुद्र के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था.ये घटना रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में हुई, जहां भूकंप आना आम बात है. जापान की मौसम एजेंसी ने तुरंत सुनामी चेतावनी जारी की.
Source link
