देश
दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े तीन फुटेज आए सामने

दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े तीन फुटेज वायरल हो रहे हैं जिनमें धमाके से पहले की महत्वपूर्ण घटनाएं दिख रही हैं. अक्टूबर की आखिरी तारीख को आई ट्वेंंटी कार से पॉल्यूशन हो रहा था जिसे हमलावर उमर से जोड़ा जा रहा है. एक फुटेज में एक पार्किंग से कार निकलती दिख रही है जबकि दूसरे में मास्क पहने उमर रोड पर जाता दिख रहा है. ये फुटेज साबित करते हैं कि कार जैसे ही मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक पर पहुंची, धमाका हो गया.
Source link