दुबई में गैंगवार… लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जोरा सिद्दू की गला रेतकर हत्या, रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी – Gang war in Dubai Lawrence Bishnoi gang member Zora Siddu murdered by Rohit Godara gang ntc

विदेशी धरती पर भारतीय गैंगस्टरों के बीच पहली बार खुला गैंगवार देखने को मिला है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य जोरा सिद्धू उर्फ सिप्पा की दुबई में गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में खुलेआम इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. सूत्रों के अनुसार, जोरा सिद्धू लॉरेंस बिश्नोई का करीबी था और दुबई से गैंग के इंटरनेशनल ऑपरेशन को हैंडल करता था. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दावा किया कि जोरा उर्फ सिप्पा ने जर्मनी में उसके भाई पर हमला करवाने की साजिश रची थी.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे पोस्ट में रोहित गोदारा ने लिखा, ‘राम राम सभी भाईयों को. मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, वीरेंद्र चारण, महेंद्र सारण डेलाणा, विक्की पहलवान कोटकपुरा, आज ये जो दुबई में लॉरेंस के कुत्ते जोरा सिद्धू (सिप्पा) की गला काटकर हत्या हुई है, ये हमने करवाई है. ये लॉरेंस का हैंडलर बनकर हमारे भाई को मरवाने के लिए अपने बंदे जर्मनी भेजे थे. ये दुबई में बैठकर कनाडा और अमेरिका में लॉरेंस के नाम की धमकियां देता था. ये जो मर्जी कर लें हमारे तक पहुंचने में इनको सात जन्म लेना पड़ेगा.’
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार तस्करी का भंडाफोड़, अमृतसर में 4 गिरफ्तार, गैंगवार की थी साजिश
उसने आगे लिखा, ‘देश के इस गद्दार के चक्कर में आकर किसी ने भी मेरे और मेरे भाईयों की तरफ आंख उठाना तो दूर की बात, देखा भी तो इससे भी बुरा हाल करेंगे. लोग कहते हैं कि दुबई सेफ है, तो हमसे दुश्मनी करके कहीं भी कोई सेफ नहीं है. किसी भी देश में छिप जाना, बच नहीं सकते. देर हो सकती है, लेकिन छोडेगें नहीं. जहां पुलिस के हाथ नहीं जा सकते, वहां हम पहुंच जाएंगे. ध्यान रखना इस बात को, जो भी हमारे दुश्मन हैं, तैयार रहें. जल्द मुलाकात होगी.’
यह पहली बार नहीं है जब लॉरेंस और गोदारा गैंग के बीच गैंगवार छिड़ी हो. कुछ समय पहले ही अमेरिका में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर हरी बॉक्सर पर गोलियां बरसाई गई थीं. इस हमले की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट में ली थी. मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित ‘कैप्स कैफे’ (Kap’s Cafe) पर इस साल जब पहली बार फायरिंग हुई थी, तब इसकी जिम्मेदारी हरी बॉक्सर ने ही ली थी. उसके बाद से इस कैफे पर दो और बार फायरिंग हो चुकी है.
—- समाप्त —-
Source link
