Monday 01/ 12/ 2025 

बिजनौर: जामा मस्जिद के पास दो बाइक सवारों पर लाठी-डंडों से हमला, CCTV वीडियो वायरल – bijnor bike riders attacked near jama masjid cctv viral lclarआसाराम की जमानत के खिलाफ नाबालिग रेप पीड़िता पहुंची सुप्रीम कोर्ट, गुजरात हाईकोर्ट ने दी है 6 महीने की बेलबवाली गाने, रैलियों में हुड़दंग, SIR पर अलर्ट… बिहार के नतीजों से क्या-क्या सबक ले रहे हैं अखिलेश? – bihar election impact up politics akhilesh yadav style songs sir process ntcpkbPM मोदी के बयान पर अखिलेश ने पूछा-'क्या BLO की मौतें भी ड्रामा', चिराग बोले- 'सदन चलाना सभी की जिम्मेदारी'संघ के 100 साल: विभाजन के बलिदानी स्वयंसेवकों की ये कहानियां आंखों में आंसू ला देंगी – Sangh 100 years 1947 partition pakistan and lahore ntcpplBSF का स्थापना दिवस आज, जानें कितनी ताकतवर है सीमा सुरक्षा बलBLO ने फांसी पर झूलकर दी जानसंसद का शीतकालीन सत्र आज, SIR को लेकर विपक्ष की ओर से हंगामे के आसारशहद उत्पादन और निर्यात पर क्या बोले PM मोदी?सीएम धामी के प्रयासों पर पीएम मोदी ने लगाई मुहर, 'मन की बात’ में की उत्तराखंड शीतकालीन पर्यटन की ब्रांडिंग
देश

UP: दुल्हन शादी के 18 दिन बाद जेवरात लेकर हुई फरार, बिचौलिया ने 6 हजार लेकर कराई थी शादी – saharanpur bride flees with jewellery cash 18days lclcn

सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के पटनी गांव में एक नई नवेली दुल्हन शादी के मात्र 18 दिन बाद घर से फरार हो गई. परिजनों के मुताबिक, दुल्हन घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और करीब 60 हजार रुपये नगद लेकर चली गई. घर में उस वक्त कोई नहीं था, जिससे उसे भागने का मौका मिल गया.

जानकारी के मुताबिक, फरार हुई दुल्हन की पहचान मुगली खातून उर्फ पूजा के रूप में हुई है, जो कोलकाता के दीवानपुर की रहने वाली बताई जा रही है. पीड़ित परिवार ने बताया कि दुल्हन खुद शादी कराने के बदले 60 हजार रुपये ले चुकी थी और यही रिश्ता एक स्थानीय बिचौलिए सिटू ने तय कराया था.

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में नशा देकर नाबालिग से रेप, अश्लील वीडियो बनाए, पैसे न देने पर वायरल करने की धमकी

26 अक्टूबर को हुई थी शादी

पटनी गांव निवासी पवन सैनी के बेटे गौरव सैनी की शादी 26 अक्टूबर को पूजा से कराई गई थी. इस शादी की पूरी व्यवस्था गांव के ही निवासी बिचौलिए सिटू और उसके सास-ससुर ने की थी. गौरव के मुताबिक, सिटू ने 60 हजार रुपये लिए और कोलकाता ले जाकर इसी लड़की से विवाह कराया. 12 नवंबर को घटना के दिन वह किसी काम से चिलकाना गया था और उसके माता-पिता मजदूरी के लिए बाहर थे. 

कमरा अस्त-व्यस्त, जेवर और रुपये गायब

इसी बीच पूजा घर में अकेली थी. तभी उसने मौका पाकर घर से भागने की योजना को अंजाम दिया. घर लौटने पर गौरव को दरवाजा खुला मिला और आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया. गौरव ने घर के अंदर जाकर देखा तो कमरा बिखरा हुआ था. अलमारी खुली हुई थी और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने व 60 हजार रुपये गायब थे. उसने तुरंत आस-पड़ोस में तलाश शुरू की, लेकिन दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिला. बाद में माता-पिता भी घर पहुंचे और पूरे गांव में खोजबीन की गई.

सहारनपुर

ग्रामीण हुए इकट्ठा और शुरू हुई पूछताछ

मामला सामने आते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इसके बाद परिजनों ने बिचौलिए सिटू और उसके साले मोनू को पकड़कर पूछताछ की. आरोप है कि दोनों दुल्हन के बारे में कुछ बता नहीं पाए और हैरान नजर आए. बाद में उन्होंने दुल्हन को वापस लाने का भरोसा भी दिया. सिटू ने लड़की के मायके में फोन किया, लेकिन वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली.

परिवार ने दर्ज कराई शिकायत

जब खुद की खोजबीन से कोई परिणाम सामने नहीं आया तो गौरव सैनी ने चिलकाना थाने में तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. अधिकारी रिश्ते की पूरी प्रक्रिया, बिचौलिए और कोलकाता कनेक्शन की जांच कर रहे हैं.

एसपी सिटी ने दी पुष्टि

एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि गौरव सैनी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने पुष्टि की कि शादी कराने वाले बिचौलिए ने 60 हजार रुपये लिए थे और दुल्हन शादी के 18 दिन बाद घर से गहने लेकर फरार हो गई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

—- समाप्त —-


Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL


DEWATOGEL