Monday 19/ 05/ 2025 

बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद सड़कों, घरों और वाहनों में भरा पानी, बुलडोजर से किया गया रेस्क्यू, देखें VIDEOज्योति मल्होत्रा पर पुलिस अधिकारी का बड़ा खुलासा, ‘पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थी’पाकिस्तानी सेना ने अमृतसर के ‘स्वर्ण मंदिर’ पर दागे थे ड्रोन और मिसाइल, भारतीय सेना का बड़ा खुलासामहिलाओं को आकर्षित करने के लिए बना फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर, पुलिस ने ऐसे धर दबोचा“पाकिस्तान ने मुझे दूल्हा भाई बना लिया”, वक्फ कानून पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा- ये घर की बातअमेरिका जाने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे तेजस्वी सूर्या, जानिए कौन-कौन लोग हैं इस लिस्ट में शामिलभारत की पाक को सख्त चेतावनी: ‘सीजफायर की Expiry Date नहीं, अब गोली चली तो मुश्किल होगी’हैदराबाद: चारमीनार के पास इमारत में कैसे लगी भीषण आग? कैसे हुई 17 लोगों की दर्दनाक मौत, हुआ खुलासाक्या वह उन्हें फोन नहीं कर सकती? ‘पाकिस्तानी जासूस’ यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​के पिता ने किए कई सवालज्योति मल्होत्रा के बाद अब यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से भी पूछताछ, पुरी में हुई थी दोनों की मुलाकात, सुरक्षा एंजेसियां अलर्ट
क्राइमजयपुर

जयपुर की गलियों में तेज रफ्तार का तांडव; 3 की मौत 6 गंभीर घायल

नशे में धुत चालक पुरानी बस्ती नाहरगढ़ रोड की गलियों में दौड़ाता रहा वाहन

पंकज उपाध्याय: जयपुर सोमवार की रात जयपुर की नाहरगढ़ रोड की गलियां खतरनाक हादसे का गवाह बन गई. एक फैक्ट्री मालिक तेज नशे में धुत होकर एसयूवी दौड़ाते हुए तीन लोगों को मौत का शिकार बना गया. छह लोग गंभीर घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी ड्राइवर उस्मान(62) नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता हुआ एमआई रोड से नाहरगढ़ रोड की तरफ घुसा और उसके बाद जो सामने दिखा सबको उड़ाता चला गया.

हादसे में अवधेश पारीक, ममता कंवर रात्रि में अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिए गए एवं गंभीर घायल वीरेंद्र सिंह ने सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया. आरोपी के विश्वकर्मा एरिया में लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री है. इस गंभीर हादसे के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाहरगढ़ रोड क्षेत्र में चार थानों की पुलिस तैनात है. मामले की जांच चल रही है

घटना के बाद मौके पर कई सीनियर अधिकारी पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डटे रहे इस दौरान घायलों से मिलने हवामहल विधायक बालमुकुंदाचर्य ी  पहुंचे एवं उन्होंने देर रात खुलने वाले शराब के ठेकों पर सील लगाई जाने की मांग की

Check Also
Close



DEWATOGEL