
पंकज उपाध्याय: जयपुर सोमवार की रात जयपुर की नाहरगढ़ रोड की गलियां खतरनाक हादसे का गवाह बन गई. एक फैक्ट्री मालिक तेज नशे में धुत होकर एसयूवी दौड़ाते हुए तीन लोगों को मौत का शिकार बना गया. छह लोग गंभीर घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.
एडिशनल डीसीपी नॉर्थ बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी ड्राइवर उस्मान(62) नशे में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता हुआ एमआई रोड से नाहरगढ़ रोड की तरफ घुसा और उसके बाद जो सामने दिखा सबको उड़ाता चला गया.
हादसे में अवधेश पारीक, ममता कंवर रात्रि में अस्पताल ले जाने के बाद मृत घोषित कर दिए गए एवं गंभीर घायल वीरेंद्र सिंह ने सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया. आरोपी के विश्वकर्मा एरिया में लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री है. इस गंभीर हादसे के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाहरगढ़ रोड क्षेत्र में चार थानों की पुलिस तैनात है. मामले की जांच चल रही है
घटना के बाद मौके पर कई सीनियर अधिकारी पहुंचे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए डटे रहे इस दौरान घायलों से मिलने हवामहल विधायक बालमुकुंदाचर्य ी पहुंचे एवं उन्होंने देर रात खुलने वाले शराब के ठेकों पर सील लगाई जाने की मांग की