
पंकज उपाध्याय :जयपुर सोमवार की रात खतरनाक कार हादसे का गवाह बनी जयपुर के नाहरगढ़ रोड की गलियां मंगलवार की दोपहर तक न्याय की आवाजों की मांग के साथ गूंजती रही. तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहे नशे में धुत कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ने तीन जिंदगियां सड़कों पर कुचल दी. कई लोगों को गंभीर घायल कर दिया.इसके बाद भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके साथ ही कांग्रेस ने भी आरोपी को उपाध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया.
मंगलवार सुबह 7:00 बजे से ही मृतकों के परिजनों सहित सैकड़ो क्षेत्रवासियों ने नाहरगढ़ थाने के बाहर चौराहा जाम करते हुए धरना प्रारंभ कर दिया जो शाम तक चला रहा. प्रदर्शन के दौरान आरोपी के घर को तोड़ने एवं फांसी देने की मांग भी उठती रही लेकिन सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आरोपी कर चालक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. इस दौरान पुलिस के विभिन्न जनप्रतिनिधि भाजपा के विधायक प्रत्याशी एवं हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा व अन्य कई संगठनों से लोग आमजन के साथ मौजूद रहे चर्चाएं चलती रही.
परिजनों की मांग 50 लाख रुपए मुआवजा राशि , एक व्यक्ति को नौकरी सहित सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ रही जिन्हें दोपहर बाद सरकार द्वारा मानते हुए शीघ्र लाभ देने का आश्वासन मौके पर सरकार के प्रतिनिधि रूप में मौजूद जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा एवं भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने दिया.
धरना प्रदर्शन के दौरान शहर के विभिन्न व्यापार मंडलों से मंडल प्रतिनिधि भी धरना स्थल पर पहुंचे एवं विभिन्न स्थान पर दुकान बंद रखे धरना को समर्थन दिया गया. शहर में छोटी चौपड़, चांदपोल, पुरानी बस्ती सहित विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह भीड़ द्वारा प्रदर्शन एवं बंद करने की कोशिश की गई. इस दौरान पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी