Sunday 26/ 10/ 2025 

N. Raghuraman’s column – There’s something special in everyone’s life | एन. रघुरामन का कॉलम: कुछ खास है हरेक की जिंदगी में‘जब तक मिल नहीं लेता, उड़ान नहीं भरने दूंगा…’, कतर के अमीर की ऐसी गर्मजोशी, ट्रंप के प्लेन में पहुंचे – Donald Trump Qatar Emir Meeting Air Force One Plane Refuel Al Udeid Airbase NTCRajat Sharma's Blog | गैंग्स ऑफ लंदन: पुलिस के शिकंजे मेंठान लेने के बाद तो अपनी भी नहीं सुनते ट्रंप! विज्ञापन की चिढ़ से कनाडा पर लगाए 10% और टैरिफ – Tariff On Canada Donald Trump Announce Tariffs Ads Controversy Mark Carney NTCCM सिद्धारमैया के बेटे ने कहा- पिता का पॉलिटिकल करियर आखिरी पड़ाव पर, उत्तराधिकारी के बयान पर बाद में मुकरेAaj Ka Meen Rashifal 26 October 2025: पूरी योजना से काम करने का दिन है, किसी काम में व्यस्त रहेंगेIndiGo फ्लाइट की वाराणसी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, कोलकाता से श्रीनगर जा रहे प्लेन में थी ये समस्याएक क्लिक में पढ़ें 26 अक्टूबर, रविवार की अहम खबरेंसीएम योगी ने राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन और PM मोदी से की मुलाकात; जेवर एयरपोर्ट का भी किया दौराछठ पूजा: नहाय-खाय से अर्घ्य तक, जानें महापर्व की पूरी विधि और महत्व
देश

लाल किले और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया अभियान

लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी।
Image Source : PEXELS
लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी।

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पुलिस विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया। दरअसल, दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक लाल किले और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत ही मौके पर पहुंच कर गहन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, जांच में कुछ भी नहीं मिला और ये धमकी फर्जी साबित हुई है।

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर स्मारक परिसर में बम होने की खबर मिली थी। इसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं। हालांकि, तलाशी लेने के बाद वहां पर कुछ भी नहीं निकला और धमकी फर्जी साबित हुई। 

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने कहा- ‘‘हमने घटनास्थल पर दमकल का एक वाहन भेजा और वहां गहन तलाशी ली। हालांकि, घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’’ वहीं, इस पूरी घटना पर दिल्ली पुलिस ने भी बयान जारी किया है। पुलिस ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दल और CISF ने  पूरे परिसर की गहन जांच की। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने कहा कि यह एक फर्जी सूचना थी।

Latest India News




Source link

Check Also
Close



DEWATOGEL