Friday 18/ 04/ 2025 

वक्फ कानून पर फिलहाल कोई स्टे नहीं, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में क्या-क्या कहा?वक्फ कानून मामले में सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन क्या-क्या दलीलें दी गई, यहां जानेंतात्या टोपे पुण्यतिथि: पेशवाओं से गुरिल्ला युद्ध सीख 1857 में की क्रांति, अंग्रेज इतना डरे कि पकड़ते ही फांसी दे दीहिमाचल: चीफ सेक्रेटरी ने अफसरों को दी होली पार्टी, सरकार को भेज दिया बिल, इससे पहले सीएम के समोसों पर हुआ था बवालजैसलमेर में 46 डिग्री तक पहुंचा तापमान, 9 राज्यों में बारिश की चेतावनी, चलेंगी 70 किमी की रफ्तार से हवाएंमंगलूरु: नौकरी ढूंढ़ रही महिला को नशीला पेय पिलाकर रेप का आरोप, तीन आरोपी हिरासत मेंभाजपा ने रॉबर्ट वाड्रा को बताया भू-माफिया, कहा- ‘इन्होंने कसम खाई है कि किसानों को लूटेंगे’नए वक्फ कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के क्या हैं मायने? सरकार के लिए हैं ये पाबंदियां‘अमेरिका से टैरिफ के मुद्दे पर बात कर रहा भारत’, विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बातयहां आने वाली है भूकंप की बड़ी तबाही, स्टडी में हुआ खुलासा, जानकर कांप उठेंगे आप
देश

लाल किले और जामा मस्जिद पर बम विस्फोट की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया अभियान

लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी।
Image Source : PEXELS
लाल किले और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी।

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पुलिस विभाग और सुरक्षा एजेंसियों के बीच हड़कंप मच गया। दरअसल, दिल्ली में स्थित ऐतिहासिक लाल किले और जामा मस्जिद को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की धमकी दी गई थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत ही मौके पर पहुंच कर गहन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, जांच में कुछ भी नहीं मिला और ये धमकी फर्जी साबित हुई है।

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने गुरुवार को इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार को सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर स्मारक परिसर में बम होने की खबर मिली थी। इसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंच गईं। हालांकि, तलाशी लेने के बाद वहां पर कुछ भी नहीं निकला और धमकी फर्जी साबित हुई। 

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी ने कहा- ‘‘हमने घटनास्थल पर दमकल का एक वाहन भेजा और वहां गहन तलाशी ली। हालांकि, घटनास्थल पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।’’ वहीं, इस पूरी घटना पर दिल्ली पुलिस ने भी बयान जारी किया है। पुलिस ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दल और CISF ने  पूरे परिसर की गहन जांच की। हालांकि, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने कहा कि यह एक फर्जी सूचना थी।

Latest India News




Source link

Check Also
Close

nais